ETV Bharat / state

बुलन्दशहर: अपहृत बालिका का नहीं मिला सुराग, जांच के लिए टीम गठित

author img

By

Published : Mar 11, 2019, 9:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलन्दशहर में बीती रात शादी समारोह से लौट रही 13 वर्षीय बालिका का अपहरण कर लिया गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. पुलिस ने बालिका की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.

जानकारी देते एसएसपी एन कोलांची.

बुलन्दशहर :बीतीरात एक शादी समारोह से अपने घर लौट रही 13 वर्षीय बालिका का अपहरण कर लिया गया. इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.पीड़िता के रिश्तेदार की तरफ से तीन लोग नामजद किये हैं, जिनमें से दो को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

जानकारी देते एसएसपी एन कोलांची.


बुलन्दशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक युवक ने पुलिस से शिकायत की है कि रिश्ते में लगने वाली बहन के साथ एक शादी समारोह से घर लौट रहा था, तभी अचानक चार कार सवार युवकों ने उन्हें घेरकर मारपीट की और फिर मोबाइल और करीब 20 हजार रुपये नगद छीन लिया.इसके बाद हथियारों के बल पर बालिका कोउठा कर ले गए.


जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह और एसएसपी एन कोलांची मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नेइस घटना के खुलासे के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिएहैं. वहीं मौके पर पुलिस बल के साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौजूद हैं. पूरे क्षेत्र में पुलिस कीसघन तलाशी अभियान जारी है. फिलहाल मौके से पुलिस को एक सिम भी बरामद हुआ है. बालिका के रिश्तेदार का इलाज चल रहा है.


एसएसपी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस मामले में तीन लोग नामजद किये गए हैं,जिनमें से दो को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ चल रही है. फिलहाल पूरे क्षेत्र में पुलिस की अतिरिक्त टीमें लगाई गई है औरबालिका को खोजने का प्रयास जारी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक काकहना है कि उनकी प्राथमिकता है कि सकुशल 13 वर्षीय बच्ची की तलाश की जाये. साथ ही आरोपियों को भी पकड़ा जाए. पुलिस इस मामले में प्रत्येक पहलू से जांच कर रही है.

Intro:उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में बीते रात एक शादी समारोह से अपने घर लौट रही बालिका का अपहरण कर लिया ,हम आपको बतादें की 13 वर्षीय बालिका अपने रिश्तेदार के साथ शादी समारोह से बाइक द्वारा अपने घर लौट रही थी ,फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर हैं और पीड़िता के रिश्तेदार की तरफ से तीन लोग नामजद किये हैं जिनमे से दो से पुलिस पूछताछ में जुटी है।अभी तक बालिका को पुलिस बरामद नहीं कर पाई है।

कृपया सम्बन्धित खबर के मौके के विसुअल और एसएसपी एन कोलांची की बाइट एफटीपी से प्रेषित की जा रही हैं,
नीचे दी गयी स्पेलिंग से भेजी गई है।
.....
minor girl kidnap11-03-19




Body:बुलन्दशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह से लौट रहे एक युवक ने पुलिस से शिकायत की है कि वो अपनी रिश्ते की बहिन के साथ एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहा था ,तभी अचानक कर सवार 4 युवकों ने उन्हें घेरकर पहले मारपीट की और फिर मोबाइल और करीब 20 हजार रुपये की नकदी छीन ली,और उसे एक खेत में ले जाकर बांध दिया ,उक्त युवक ने बताया कि उसने अपनी बहिन को छोड़ने की गुहार भी बदमाशों से लगाये लेकिन उसकी जमकर उन्होंने न सिर्फ पिटाई की बल्कि हथियारों के बल पर शादी समारोह से संग लौट रही बालिका को भी बदमाश उठा कर ले गए,इस बारे में जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह और एसएसपी एन कोलांची ने भी मौके पर जाकर घटनास्थल का मुआयना किया ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतों को इस घटना के खुलासे के लिए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए गए हैं तो वहीं मौके पर पुलिस बल के साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौजूद हैं,पूरे क्षेत्र में पुलिस का सघन तलाशी अभियान जारी है,फिलहाल मौके से पुलिस को एक सिम भी बरामद हुआ है,तो वहीं बालिका के रिश्तेदार का इलाज चल रहा है एसएसपी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस मामले में तीन लोग नामजद किये गए हैं जिनमे से दो को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ चल रही है ,फिलहाल पूरे क्षेत्र में पुलिस की अतिरिक्त टीमें लगी हुई हैं और बालिका को खोजने का प्रयास जारी है,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का साफतौर पर कहना है कि उनकी प्राथमिकता है कि कैसे भी न सिर्फ सकुशल 13 वर्षीय बच्ची को बरामद करके घर पहुंचाया जाए साथ ही आरोपियों को भी पकड़ा जाए ,पुलिस इस मामले में प्रत्येक पहलू से जांच कर रही है।हम आपको बता दें कि कल रात करीब 11 बजे जितेंद्र अपनी रिश्ते की बहन को लेकर घर वापिस लौट रहा था,फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस के लिए जहां बालिका को सकुशल बरामद करना एक चुनौती है वहीं कहीं न कहीं आरोपियों के गिरेबान यक पहुंचने को तमाम कवायदें जारी हैंबहरहाल हर पहलू से पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

बाइट...एन कोलांची,एसएसपी बुलन्दशहर,




Conclusion:इस घटना के खुलासे को तमाम साक्ष्य संकलन का काम जारी है,मौके की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई है ,
तो वहीं जल्द इस घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त टीमों का गठन किया गया है।
पीटीसी....श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर ।

श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर।
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.