ETV Bharat / state

इस वजह से दोस्तों ने की थी राजा की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 6:05 PM IST

बुलंदशहर की कोतवाली देहात पुलिस ने शुक्रवार को राजा हत्याकांड मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस के अनुसार 27 नवंबर को पैसों के लेनदेन को लेकर राजा के दोस्तों ने ही उसकी हत्या की थी. 29 नवंबर को जंगल में उसका शव मिला था. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

बुलंदशहर : कोतवाली देहात पुलिस ने शुक्रवार को राजा हत्याकांड मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक राजा की हत्या दोस्तों ने 4 हजार रुपये को लेकर किया था. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से दो छुरे व एक तमंचा भी बरामद हुआ है. इसके साथ ही एसएसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया है.

मामले का खुलासा करते हुए बुलंदशहर पुलिस

गौरतलब है कि बीते 29 नवंबर को कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के दोस्तपुर पुल के पास जंगल में एक अज्ञात युवक के शव पडे़ होने के सूचना मिली थी. देखा गया कि युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कराया. मृतक की पहचान धमैड़ा अड्डा नई बस्ती के निवासी मारूफ उर्फ राजा के रूप में हुई थी.

मृतक के पिता शान मोहम्मद ने बताया गया कि उनका बेटा राजा 27 नवंबर की शाम अपने मामा मोमीन की स्कूटी से घर से निकला था. उसने अपने दोस्तों के साथ ग्रीनपार्क अकबरपुर जाने की बात बताई थी. इसके बाद उसका शव दोस्तपुर पुल के पास जंगल में मिला. वहीं, मृतक के पिता शान मोहम्मद की तहरीर पर थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत किया गया.

इसके बाद से पुलिस आरोपी दोस्तों की तलाश कर रही थी. इसी कड़ी में शुक्रवार को सूचना मिली कि हत्या में संलिप्त दोनों आरोपी स्कूटी पर सवार होकर अडौली तिराहे से बुलंदशहर की तरफ आने वाले हैं.

सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने अडौली नहर के पास पहुंचकर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को सुबह करीब 8 बजे अवैध तंमचे व चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपी यश निवासी नजीमपुरा भूड़ बुलंदशहर व साकिब निवासी ग्रीन पार्क काॅलोनी बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी जिला महामंत्री को धमकाने का आरोप, पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के खिलाफ FIR दर्ज

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृत मारूफ उर्फ राजा व अभियुक्त तीनों आपस में दोस्त हैं. राजा ज्यादातर अपने मामा के यहां रहता था. राजा ने करीब 6 महीने पहले साकिब से 4 हजार उधार लिए थे. साकिब ने कई बार राजा से पैसे मांगे लेकिन राजा ने हर बार पैसे न होने की बात कहकर टाल दिया.

27 नवंबर को राजा ने साकिब को दोस्तपुर के किसी परिचित लड़के से पैसे दिलवाने की बात कही थी. इसके बाद तीनों राजा की स्कूटी पर बैठकर दोस्तपुर की तरफ गए थे. राजा काफी देर तक पैसे देने के लिए उनको इधर-उधर घुमाता रहा लेकिन राजा ने न ही उनको किसी से मिलवाया और न ही पैसे दिए.

पुलिस के अनुसार, साकिब व यश इससे चिढ़ गए और दोनों ने राजा की हत्या करने का मन बना लिया. इसके बाद तीनों लोग दोस्तपुर फ्लाईओवर के पास पहुंचे और छुरी से राजा की पीठ पर वार करने के साथ ही गला काटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद राजा की स्कूटी व मोबाइल लेकर दोनों अभियुक्त फरार हो गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.