ETV Bharat / state

प्रेम कहानी का दुखद अंत, शादीशुदा प्रेमी के साथ प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 7:19 PM IST

बुलंदशहर में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत देखने को मिला. यहां एक शादीशुदा शख्स ने अपनी प्रेमिका के साथ जहर खाकर जान दे दी. पुलिस को दोनों बदहवास हालत में मिले थे.

married man commits suicide with his girl friend in bulandshahr
married man commits suicide with his girl friend in bulandshahr

बुलंदशहर: जिले में शादीशुदा प्रेमी के साथ प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. सोमवार को दोनों घर से बाइक पर सवार होकर निकले थे. दोनों ने जहर खाकर जान दी. तीन साल पहले मोहित की शादी दूसरी युवती से हो चुकी थी. चोला क्षेत्र में दोनों राहगीरों को बदहवास हालत में मिले थे. पुलिस के मुताबिक प्रेमिका की मौत मौके पर ही हो गई थी. वहीं शादीशुदा प्रेमी ने उपचार के दौरान मौत हो गयी.

जानकारी देते एसएसपी संतोष कुमार सिंह

मोहित और सुषमा दोनों ही सिकन्दराबाद के एक मोहल्ले के रहते थे. बुलंदशहर देहात कोतवाली की चोला चौकी क्षेत्र के बिरौंडी गांव के पास शादीशुदा प्रेमी मोहित ने अपनी प्रेमिका सुषमा के साथ जहर खा लिया. दोनों घर से सोमवार को फरार हो गए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रेमी युगल के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- OBC List Bill : लोक सभा में अखिलेश आक्रामक, कहा- पिछड़ी जातियों के सहारे ही बनी है सरकार

बुलंदशहर कोतवाली देहात के गाँव बिरोड़ी में देर रात सड़क किनारे एक प्रेमी युगल को बदहवास अवस्था में लोगों ने पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्रेमिका को तुरंत ही मृत घोषित कर दिया. जबिक प्रेमी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त मोहित और सुषमा के रूप में हुई. दोनों सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मायावती का मास्टर स्ट्रोक, सतीश मिश्रा बन सकते हैं बसपा का सीएम चेहरा

मोहित की तीन साल पहले दूसरी युवती से शादी हो गयी थी. उसका मोहल्ले की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आखिर में दोनों ने जहर खाकर जान दे दी. इस प्रेम कहानी का अंत दोनों की मौत के साथ हुआ.

Last Updated :Aug 10, 2021, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.