कमरे में मृत मिला प्रॉपर्टी डीलर, गर्दन पर मिले चोट के निशान

कमरे में मृत मिला प्रॉपर्टी डीलर, गर्दन पर मिले चोट के निशान
बुलंदशहर में प्रॉपर्टी डीलर (property dealer) मकान में मृत मिला. उसे दो दिनों से आसपास के लोगों ने देखा नहीं था. मकान से बदबू उठने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कमरे से उसका शव बरामद किया.
बुलंदशहर : जिले के काकोड थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर प्रॉपर्टी डीलर मृत मिला. घर से बदबू उठने पर पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस को घटनास्थल पर एक शराब की बोतल भी मिली है. मृतक की गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं.
भांजी के मकान में अकेले रहता था तेजपाल
ककोड़ थाना क्षेत्र के बिछट गांव निवासी तेजपाल (54) प्रॉपर्टी का काम करता था. वह थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर मोहल्ला मालियां के बाहरी छोर पर अरोंडा निवासी अपनी भांजी बबीता के मकान में अकेले ही रहता था. पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने तेजपाल को 13 नवंबर को आखिरी बार देखा था. तभी से मकान पर ताला लगा हुआ था. पड़ोसियों का कहना था कि तेजपाल हमेशा शाम के समय घर लौट आता था. ताला लगा देखकर उन्हें संदेह हुआ. बुधवार दोपहर मकान से बदबू भी आने लगी. इसके बाद पड़ोसियों ने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो कमरे में तेजपाल का शव फर्श पर पड़ा हुआ था. सूचना पर थाना पुलिस ने मकान का ताला तुड़वाकर शव बाहर निकलवाया. मृतक की गर्दन पर गोली जैसा निशान था. जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पिछले कई सालों से पत्नी से चल रहा था विवाद
पुलिस की जांच में सामने आया कि तेजपाल का करीब तीन-चार साल से अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. जिसके चलते वह परिवार से अलग रहता था. बड़ा बेटा कपिल बिछट में मेडिकल स्टोर चलाता है. छोटा बेटा अरुण नोएडा में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. दोनों ही विवाहित हैं. जिस कमरे में तेजपाल का शव मिला, उस कमरे में शराब की बोतल भी पड़ी थी. आशंका है कि आरोपियों ने पहले तेजपाल के साथ बैठकर शराब पी होगी, उसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
सीडीआर समेत अन्य टेक्निकल जांच से राजफाश का प्रयास
पुलिस तेजपाल की कॉल डिटेल खंगाल रही है. इसके अलावा तेजपाल के साथ बीते दिनों संपर्क में आए लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारी जल्द ही वारदात का राजफाश करने की बात कह रहे हैं. एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. विभिन्न पहलूओं पर जांच की जा रही है.
