ETV Bharat / state

डेढ़ लाख रुपये लेकर दोस्तों ने व्यापारी के बेटे को दिया डमी आईफोन, पैसे मांगने पर कर दी हत्या

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 10:56 PM IST

व्यापारी के इकलौते बेटे की हत्या
व्यापारी के इकलौते बेटे की हत्या

बुलंदशहर पुलिस ने सोमवार शाम लापता हुए व्यापारी के बेटे के लापता होने के मामले का खुलासा किया है. व्यापारी के बेटे के दोस्त ने उसकी आईफोन के लिए हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था.

बुलंदशहर: जिला पुलिस ने बुधवार को बीड़ी सिगरेट के नामचीन व्यापारी के इकलौते बेटे की हत्या का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार दोस्तों ने आईफोन के लिए व्यापारी के बेटे का कत्ल कर गंगनहर में शव को फेक दिया था. पुलिस ने अब गंगनहर में जाल लगाकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने एक अभियुक्त को हिरासत में लिया है, जिसने पूरी वारदात का खुलासा किया.

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात बीड़ी सिगरेट के थोक व्यापारी शरद गोयल का इकलौता बेटा केशव उर्फ माधव संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया था. जिनसे पूछताछ में पता चला कि केशव को आईफोन दिलाने के बहाने उसके दोस्त दक्ष ने डेढ़ लाख रुपये लिए थे. जिसके बाद दक्ष ने केशव को आईफोन के बदले में कीपैड वाला फोन आईफोन के डब्बे में रखकर दे दिया था. इस पर केशव ने जब फोन की जांच कराई तो उसे पता चला की फोन नकली है. इसके बाद केशव पैसे वापस करने या फिर आईफोन देने का दबाव बनाने लगा. जिससे दक्ष परेशान हो गया और उसने अन्य दोस्तों के साथ शराब पार्टी रखी और केशव को जान से मारने का प्लान बनाया. इसी तहत सोमवार की शाम केशव को पैसे देने के बहाने से बुलाया. जब केशव मौके पर पहुंचा तो दक्ष ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बहलीनपुरा स्थित गंगनहर में फेंक दिया.

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था. उन्होंने पूछताछ में बताया कि केशव की हत्या कर शव बहलीनपुरा नहर में फेंक दिया है. शव खोजने के लिए गोताखोरों की टीम लगाई गई है. फिलहाल, मैहर से आगे पल्लझाल पर भी शव को खोजने के लिए जाल लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: परीक्षा नहीं देने पाए तो छात्रों ने किया हाईवे जाम, पुलिस से भी हुई कहासुनी

यह भी पढ़ें: Sultanpur Police Training Center: दरोगा बनाने के लिए दिल्ली का दोस्त बना था मुन्ना भाई, बायोमेट्रिक जांच में हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें: घर के बाहर घायल मिला 6 वर्षीय बच्चा, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया गोली मारने का आरोप

यह भी पढ़ें: Cyber Crime: छात्र के मोबाइल में आया अनजान नंबर से लिंक, क्लिक करते ही 1.90 लाख उड़ गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.