बुलंदशहरः कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित को फोन पर जुबान काटने और जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी किसी अज्ञात ने दी है. पूनम ने इस मामले की शिकायत एसपी सिटी से की है. एसपी सिटी के निर्देश पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पूनम कांग्रेस के टिकट पर जनपद की स्याना विधानसभा सीट पर 2022 में चुनाव लड़ीं थीं. सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वालीं कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित कभी हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी की सुरक्षा में भी तैनात रहीं हैं. उनका कहना है कि किसी ने फोन कर उनसे कहा है कि तू बहुत ज्यादा बोलती है, तुझे जान से मार दूंगा, तेरी जुबान काट दूंगा. उन्होंने कहा कि किसी भी धमकी को एक सीमा तक इग्नोर किया जा सकता है. देश में माहौल ठीक नहीं है. अब मैं मामले की शिकायत करने आईं हूं. एसपी सिटी से मामले की शिकायत की है. उन्होंने इस मामले में मदद का भरोसा दिया है.
वहीं, एसपी सिटी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. थाने में तहरीर देने के लिए कहा गया है. पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप