ETV Bharat / state

शनिवार को बुलंदशहर पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ

author img

By

Published : Oct 4, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बुलंदशहर पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम योगी प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन के आवास पर उनके पैतृक गांव भी पहुंचेंगे.

सीएम योगी (फाइल फोटो).

बुलंदशहर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बुलंदशहर पहुंचेंगे. सीएम योगी बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन के आवास पर उनके पैतृक गांव पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी पार्टी प्रवक्ता के पिता की मौत के बाद संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे हैं. सीएम योगी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तमाम तैयारियां की जा रही हैं.

प्रवक्ता चंद्रमोहन के आवास पर पहुंचेंगे सीएम योगी

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर बाद बुलंदशहर जिले में पहुंचेंगे.
  • इस दौरान अटेरना गांव में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन के आवास पर पहुंचेंगे.
  • भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर चंद्रमोहन के पिता हरपाल सिंह राघव का 26 सितंबर को निधन हो गया था.
  • ऐसे में मुख्यमंत्री अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने अटेरना गांव पहुंचेंगे.
Intro:प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बुलन्दशहर जनपद पहुंचेंगे , सीएम योगी बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन के आवास पर उनके पैतृक गांव पहुंचेंगे पहासू ब्लॉक के गांव अटेरना में पहुंचकर पार्टी प्रवक्ता के पिता की मौत के बाद ऊनी संवेदनाए व्यक्त करने पहुंच रहे हैं , जिसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से तमाम तैयारियां की जा रही हैं। सीएम योगी की दोपहर बाद यहां पहुंचने की उम्मीद है।Body:प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर बाद बुलंदशहर जिले के अटेरना गांव में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन के आवास पर पहुंचेंगे, इस बारे में आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो चुकी है ,हम आपको बता दें कि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर चंद्रमोहन के पिता हरपाल सिंह राघव का 26 सितंबर को निधन हो गया था, जिनकी सोमवार यानी 6 अक्टूबर को अरिष्टि है ,तो उससे पहले मुख्यमंत्री अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने अटेरना गांव पहुंचेंगे, इस बारे में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जिला प्रशासन को मिल चुका है और तमाम व्यवस्थाओं में जिले के आला अधिकारी लगे हुए हैं, जिसके लिए आदर्श इंटर कॉलेज करौरा में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है ,माना जा रहा है कि सीएम योगी 1:40 पर दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से करौरा गांव पहुंचेंगे और वहां से कार द्वारा भाजपा प्रवक्ता के गांव उन्हें पहुंचना है जबकि यहां से सीएम योगी का जो कार्यक्रम जिला प्रशासन को मिला है, उसके मुताबिक राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा बुलंदशहर से आगरा और आगरा से फिर उनका गोरखपुर पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

File footage.... मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
Conclusion:श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888,
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.