ETV Bharat / state

कैंसर ने छीनी परिवार की 'रोशनी', 'उजाले' के लिए लगा रहे गुहार

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 7:13 PM IST

इलाज की आश में परिवार
इलाज की आश में परिवार

बुलंदशहर में एक बीमारी ने पूरे परिवार की खुशियां छीन ली. एक ही परिवार के चार लोग कैंसर से पीड़ित हो गए. इलाज के अभाव में इन सभी ने अपनी आंखों की रोशनी गंवा दी.

बुलंदशहर: अक्सर सुना जाता है कि बुरे वक्त के बाद अच्छा वक्त आता है... जिंदगी में हर परिस्थिति का सामना करना आना चाहिए... भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं... लेकिन अगर किसी की जिंदगी में बस बुरा ही वक्त हो तो, कोई हालत से लड़ते-लड़ते जिंदगी से ही हार गया हो तो... किसी को भगवान के घर भी अंधेरा ही दिख रहा हो तो... यहां हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक परिवार की, जिसकी जिंदगी में दुखों की कोई सीमा नहीं है.

etv bharat
आंख के कैंसर से पीड़ित परिवार

कैंसर ने छीनी परिवार की खुशियां

तहसील खुर्जा क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर बुढेना में परिवार की आर्थिक तंगी ने 3 बच्चों की आंखों की रोशनी ले ली. पिता राजू की आंखों में कैंसर होने के कारण परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इसी बीच एक बेटी और दो बेटों की आंखों में भी कैंसर हो गया. डॉक्टर ने कहा कि अगर ठीक से इलाज नहीं हुआ तो इनकी आंखों की रोशनी चली जाएगी, लेकिन पैसे न होने के कारण बच्चों की आंखों की रोशनी चली गई. बीमार राजू के घर में खाने-पीने का भी ठीक से इंतजाम नहीं है. ऐसे में वो अपने बच्चों का इलाज कैसे कराता.

मदद के लिए एसडीएम से लगाई गुहार

बच्चों की आंखों की रोशनी वापस लाने के लिए परिवार के पास पैसे नहीं हैं. गरीब राजू ने एसडीएम खुर्जा लवी त्रिपाठी से इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई है. आंखों के कैंसर से पीड़ित राजू भैंस का दूध बेचकर और उसकी पत्नी दूसरों के घरों में खाना बनाकर जैसे-तैसे अपना घर चला रहे हैं.

कैंसर ने छीनी 4 लोगों की रोशनी

मुख्यमंत्री राहत कोष से मिल सकती है राहत

एसडीएम खुर्जा ने पीड़ित राजू और उसके बच्चों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से कुछ राहत राशि दिलाने की बात कही है. एसडीएम ने कहा कि आपके कागजात मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद के लिए भेज दिए जाएंगे. कैंसर पीड़ित राजू ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. गांववाले भी राजू व उसके बच्चों की आंखों की रोशनी वापस लाने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.