ETV Bharat / state

25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 6:45 PM IST

यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस को नशीली गोलियां और अवैध तमंचा भी मिला है.

बुलंदशहर में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार.
बुलंदशहर में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार.

बुलंदशहरः जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गोकशी और हत्या के प्रयास मामले में वांछित इमरान के पास से पुलिस को नशीली गोलियां और अवैध तमंचा मिला है. पुलिस आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने रोका तो अपराधी ने की फायरिंग
बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस को रात में सूचना मिली की 25 हजार के इनामी गोकश इमरान ट्रांसपोर्ट नगर से होते हुए अपने गांव दरियापुर जाने वाला है. इसके बाद पुलिस ने इमरान को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया. ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस को देख इमरान भागने लगा. पुलिस ने जब इमरान को पकड़ने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिसकर्मचारियों ने घेराबंदी कर 25 हजार इनामी हिस्ट्रीशीटर इमरान को दबोच लिया. पुलिस को इमरान के कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस, प्रतिबंधित नशीली गोलियां मिलीं.

एसपी ने घोषित किया था इनाम
बता दें कि इमरान पर थाना कोतवाली देहात में गोकशी व हत्या के प्रयास के भी मुकदमे दर्ज हैं. इसके बाद एसएसपी ने इमरान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. शातिर अपराधी को पकड़ने में उपनिरीक्षक अवधेश कुमार, का. चन्द्रवीर सिंह, कुलदीप राठी, प्रदीप कुमार, राहुल मलिक, बदलू कुमार ने अहम भूमिका निभाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.