ETV Bharat / state

बुलंदशहर में पुलिस मुड़भेड़ में 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 5:04 PM IST

बुलंदशहर में गुरुवार को पुलिस और बादमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बदमाशों को अवैध असलहा सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
पुलिस मुड़भेड़

बुलंदशहर : जिले में गुरूवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पुलिस की गोली लग गयी. इससे वह घायल हो गया. वहीं, दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया. काफी तलाश के बाद दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है.

दरअसल, बीती रात जिले की कोतवाली नगर पुलिस मोहनकुटी चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को सामने से तेज गति से आती हुई मोटरसाइकिल दिखाई दी. मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का इशारा किया गया तो वह मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर रोड के किनारे जंगल में चले गए. इसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की.

इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे बदमाश घायल हो गया. इसकी पहचान रिहान के रूप में हुई. वहीं, दूसरा बदमाश सुहैल मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश की गई तो पुलिस ने उसको भी कुछ समय बाद शमशान घाट के पास पटरी से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से 2 तमंचे, जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार किए गए बदमाश रिहान पर हत्या लूट जैसे संगीन मुकदमें दर्ज हैं.

पढ़ेंः प्रयागराज: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, जानें क्या है मामला

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात कोतवाली नगर पुलिस की मुठभेड़ में कोतवाली नगर का कुख्यात अपराधी विहान पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है. उसके कब्जे से मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं, इसका दूसरा साथी सुहैल मौके से भागने में कामयाब हो गया था. काफी तलाश करने के बाद सुबह लगभग पांच उसे भी बजे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश रिहान पर लूट, हत्या, 307 जैसे दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.