ETV Bharat / state

बुलंदशहर: दबंगों की पिटाई से डरे युवक ने लगाई फांसी, परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

यूपी के बुलंदशहर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी. इसकी शिकायत भी उसने थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं दबंग लगातार युवक को धमकी दे रहे थे जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की है.

युवक ने लगाई फांसी.
युवक ने लगाई फांसी.

बुलंदशहर: जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक दानिश ने पुलिस की कार्यशैली से नाखुश होकर आत्महत्या कर ली. दरअसल, पिछले दिनों दानिश की कुछ दबंगों ने जमकर पिटाई की थी, जिसके बाद लगातार पीड़ित परिवार पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा था. जब पुलिस ने कोई सुध नहीं ली तो दानिश ने अपनी जान दे दी. दानिश के परिजनों का आरोप है कि दबंगों द्वारा की गई पिटाई के बाद से वह काफी डरा-सहमा था.

युवक ने लगाई फांसी.

यूपी के बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को 20 वर्षीय दानिश ने आत्महत्या कर ली. दानिश के परिवारीजनों का आरोप है कि बीती 28 तारीख को कुछ युवकों ने उसकी पिटाई कर दी थी. इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन आरोपियो को नहीं पकड़ा गया. परिजनों का यह भी आरोप है कि दबंगों की पिटाई और धमकियों से परेशान होकर दानिश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

दानिश की मां का कहना है कि स्थानीय पुलिस ने शिकायत के बाद दबंगों पर एनसीआर दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया था. वह बड़े अफसरों के ऑफिस में भी इंसाफ की गुहार लेकर पहुंची थी लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई. इस बारे में खानपुर थाना प्रभारी का कहना है कि 28 तारीख को क्रिकेट खेलते हुए युवकों में झगड़ा हुआ था. इसमें एक युवक की तरफ से तहरीर दी गयी थी, जिसके बाद उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया था. मेडिकल रिपोर्ट न आने की बात कहते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में आज तीन आरोपियों को पकड़ा गया है.

पुलिस ने आरोपियों पर एनसीआर दर्ज की थी, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. इस मामले में गहनता से पड़ताल की जा रही है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
-अतुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.