ETV Bharat / state

बुलन्दशहर के 6 गांव पूरी तरह से हुए डिजिटल, हो रहा पेपरलेस ट्रांजेक्शन

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 8:33 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में डाक विभाग के द्वारा संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए गांवों में पेपरलेस ट्रांजेक्शन किया जा रह है. योजना के तहत सक्षम गांव के तौर पर डिजिटल विलेज बनाये जा रहे, अभी तक जिले के 6 गांवों को सक्षम गांव बना दिया गया है.

पेपरलेस हो रहे ट्रांजेक्शन

बुलंदशहर: जनपद में डाक विभाग के द्वारा संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए बैंकिंग सुविधा को और भी आसान बनाते हुए, सक्षम गांव के तौर पर डिजिटल विलेज बनाये जा रहे हैं. अभी तक जिले के 6 गांवों को सक्षम गांव बना दिया गया है. जबकि दस गांव इस माह के अन्य तक डिजिटल लेन देन करने लगेंगे.

पेपरलेस हो रहे ट्रांजेक्शन
पेपरलेस हो रहे ट्रांजेक्शन
  • पिछले साल पीएम मोदी ने सितंबर की शुरुआत में बैंकिंग सुविधा को और आसान बनाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की नींव रखी थी.
  • मकसद था कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बैंक कम हैं वहां आईपीपीबी के जरिए दूरदराज के क्षेत्रों में भी बैंकिंग सुविधा मुहैया कराई जाए.
  • योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुधराने पर था.
  • जनपद में भी डाक विभाग के सहयोग से संचालित आईपीपीबी के जरिए पेपरलेस व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेहतर कार्य किया जा रहा है.
  • जुलाई माह में जिले में विभाग को 2 गांवों को डिजिटल बनाने का लक्ष्य मिला था.
  • महकमे ने निश्चित समय के अंदर सक्षम ग्राम की श्रंखला में 6 गांव को अब तक जोड़ दिया है.
Intro:बुलंदशहर में डाक विभाग के द्वारा संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए बैंकिंग सुविधा को और भी आसान बनाते हुए सक्षम गांव के तौर पर डिजिटल विलेज बनाये जा रहे हैं अभी तक जिले के 6 गांवों को सक्षम गांव बना दिया गया है ,जबकि दस गांव इस माह के अन्य तक डिजिटल लेन देन करने लगेंगे।देखिये ये विशेष रिपोर्ट।


Body:पिछले साल पीएम मोदी ने सितंबर की शुरुआत में बैंकिंग सुविधा को और आसान बनाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की नींव रखी थी, मकसद था कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बैंक कम हैं वहां आईपीपीबी के जरिए दूरदराज के क्षेत्रों में भी बैंकिंग सुविधा मुहैया कराई जाए, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुधरे और लोग इस तरफ ध्यान दें ।
तो वहीं बुलंदशहर में भी डाक विभाग के सहयोग से संचालित आईपीपीबी के जरिए पेपरलेस व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेहतर कार्य किया जा रहा है, यही वजह है कि जुलाई माह में जिले में विभाग को 2 गांवों को डिजिटल बनाने का लक्ष्य मिला था, लेकिन महकमे ने निश्चित समय के अंदर सक्षम ग्राम की श्रंखला में 6 गांव को अब तक जोड़ दिया है।
दरअसल हम आपको बता दें कि इन 6 गांव में पूरी तरह से जो लेन-देन हो रहा है वह भी आईपीपीबी के जरिए डिजिटल ट्रांजैक्शन को यहां बढ़ावा मिला है ,इस बारे में जिम्मेदार अधिकारी मानते हैं कि यह एक बेहतर टीम वर्क के चलते हो पाया है और अब तक जिले के बुलंदशहर ब्लॉक के सिखेड़ा जबकि अनूपशहर ब्लॉक के नगला भोपतपुर और वही अनूपशहर ब्लॉक के ही श्योरामपुर जिनाई जबकि खानपुर ब्लॉक के भमरौली पाली परतापुर और पहासू ब्लाक के सहार का नगला जबकि जहांगीराबाद ब्लॉक के बांसुरी गांव को पूरी तरह से डिजिटल बना दिया गया है, यहां जो भी लेन-देन हो रहा है, वह भी पूरी तरह से डिजिटली हो रहा है, अपनी जरूरत की चीजें खरीदने में भी सिर्फ अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और एंड्रॉयड फोन की मदद से पलक झपकते ही खाता खुल जाता है ,कोई भी कागजी दस्तावेज इस विधि के तहत नहीं चाहिए होता है, सरकार इसमें बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रयास कर रही है, ताकि लेनदेन आसान हो और लोगों को सहूलियत हो जिसके लिए जिले के गांवों में शिविर लगाकर किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है ।लोग इसमें दिलचस्पी भी ले रहे हैं, फिलहाल बुलंदशहर डिवीजन की जिम्मेदारी निभा रहे मुख्य डाक अधीक्षक के के यादव का कहना है कि लगातार जिलेभर में तमाम कार्यशालाओं और जागरूकता कार्यक्रमों के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है,सरकारी विभागों का भी उन्हें इसमें भरपूर सहयोग मिल रहा है।और अब इसी माह के अंत तक 10 गांवों को सक्षम गांव योजना के तहत डिजिटल मोड़ पर लाने को युध्दस्तर पर तैयारियां हो रही हैं।
बाइट....के


Conclusion:
श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.