ETV Bharat / state

गंगा की तेज धारा में बहा युवक, सर्च ऑपरेशन जारी

author img

By

Published : Jul 24, 2021, 10:55 PM IST

गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के अवसर पर बिजनौर स्थित बैराज पर गंगा नहाने गया एक युवक तेज धारा में बह गया. गोताखोरों की तमाम कोशिशों के बावजूद युवक का पता नहीं चल सका है. सर्च ऑपरेशन जारी है.

बिजनौर में गंगा में डूबा युवक
बिजनौर में गंगा में डूबा युवक

बिजनौर: जिले में शनिवार को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के अवसर पर गंगा (Ganga River) नहाने गया एक युवक डूब गया. घटना के बाद से ही गोताखोर युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल सका है. युवक अपने तीन साथियों के साथ गंगा नहाने गया था.

थाना कोतवाली शहर स्थित खेड़की गांव के रहने वाले तीन युवक शनिवार को गंगा बैराज (Ganga Barrage) पर नहाने के लिए गए थे. मालूम हो कि इन दिनों पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश ( Rain on mountains) से गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. चश्मदीदों के मुताबिक, तीनों साथी नहाने के लिए गंगा नदी पर उतरे थे. इसी दौरान रिजवान नाम का युवक गंगा की तेज धारा के बहाव में बह गया. बैराज पर मौजूद गोताखोरों की टीम ने युवक को तलाशने की भरकस कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि, उसके दोनों साथी सलामत हैं.

इसे भी पढ़ें-गुरु पूर्णिमा की खुशियां मातम में बदली, गंगा में डूबे पिता-पुत्र

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने फोन पर बताया कि थाना कोतवाली पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ लगातार युवक को तलाशने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल सका है. आशंका है कि पानी के तेज बहाव के कारण युवक धारा की दिशा में बहकर आगे चला गया होगा. गोताखोरों की टीम पुलिस की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

आपको बता दें कि इसी प्रकार की घटना उन्नाव में भी घटी है. यहां, भी जिले के परियर गंगा घाट (Pariyar Ganga Ghat) पर गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के मौके पर स्नान करने आए पिता-पुत्र डूब गए. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने पिता को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन बेटे को नहीं बचाया जा सका. घटना के करीब दो घंटे बाद गोताखोरों ने युवक के शव को परियर घाट से आगे बरामद कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.