ETV Bharat / state

बिजनौर: 6 दिन से दो किशोरी लापता, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

author img

By

Published : Jan 29, 2020, 4:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 22 जनवरी से दो नाबालिग किशोरियां लापता हैं. परिजनों ने लापता होने की तहरीर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस अब तक दोनों किशोरियों का पता नहीं लगा पाई है.

etv bharat
6 दिन से लापता किशोरियों का पुलिस नहीं लगा पाई सुराग

बिजनौर: जिले में 22 जनवरी को शहर क्षेत्र के एक निजी कॉलोनी से दो नाबालिग किशोरियां लापता हो गई थीं. इस मामले में परिजनों ने 23 जनवरी को थाना कोतवाली शहर बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड चौकी पर लापता होने की तहरीर दी थी. तहरीर मिलने पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण अभी तक दोनों नाबालिग किशोरियों को पता नहीं चला पाया है.

मामले की जानकारी देते पीड़ित भाई.

6 दिन से किशोरियां लापता

बिजनौर के देवलोक कॉलोनी की रहने वाली दो नाबालिग किशोरी निधि रावत और आकांक्षा 10वीं कक्षा की छात्रा हैं. दोनों सामान लेने के लिए 22 जनवरी की शाम को घर से निकली थी. घर वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी थी. इसके बावजूद भी दोनों छात्राओं का पता नहीं चल पाया. दोनों किशोरियों के परिजनों ने नुमाइश चौकी ग्राउंड पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

मुंबई जाकर ढूंढने का हुआ प्रयास

पुलिस ने मुकदमा लिखकर परिजनों के साथ मुंबई जाकर किशोरियों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस अभी तक दोनों किशोरियों का पता नहीं लगा पाई है. वहीं छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा मांगी गई सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद भी अभी तक दोनों बच्चियां बरामद नहीं हुई हैं.

Intro:एंकर। घर पर बिना बताए 22 जनवरी को शहर क्षेत्र के एक निजी कॉलोनी से दो नाबालिक लड़कियां लापता हो गई थी।वही काफी प्रयास के बाद भी परिजनों को नाबालिक लड़कियां ना मिलने पर 23 जनवरी को परिजनों ने थाना कोतवाली शहर बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड चौकी पर गुमशुदा लड़कियों की तहरीर दी थी। तहरीर मिलने पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण अभी तक दोनों नाबालिग लड़कियों को बरामद नहीं हो पाई है।

Body:वीओ।बिजनौर थाना कोतवाली शहर के देव लोक कॉलोनी की रहने वाली दो नाबालिक लड़की निधि रावत और आकांक्षा जोकि क्लास 10th की छात्रा हैं। घर से सामान लेने के लिए 22 तारीख की शाम को निकली थी।लेकिन घर वापस न लौटने पर परिजनों की काफी तलाश के बावजूद भी दोनों छात्राओं का पता न चलने पर दोनों छात्राओं के परिजनों ने नुमाइश चौकी ग्राउंड पर दोनों छात्राओं की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मुकदमा लिख कर परिजनों के साथ मुंबई जाकर लड़की को ढूंढने का प्रयास किया था। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ दोनों छात्राएं नहीं लगी है। वहीं छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा सभी मांगी गई सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद भी अभी तक दोनों बच्चियां बरामद नहीं हुई है।

बाईट।अमन वर्मा।पीड़ित भाईConclusion:उधर इस घटना को लेकर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास ने फोन पर जानकारी दी कि पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दोनों छात्राओं की तलाश कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.