ETV Bharat / state

बिजनौर में मौसम ने बदली करवट, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

author img

By

Published : May 10, 2020, 10:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार को अचानक दिन में मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. अचानक हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है.

बिजनौर में भारी बारिश.
बिजनौर में भारी बारिश.

बिजनौर: मई के महीने में होने वाली बेमौसम की बारिश ने लोगों को बढ़ रही गर्मी से जरूर राहत दी है, लेकिन इस बारिश से किसानों के चहेरे पर एक बार फिर से मायूसी छा गई है. जिले में रविवार को अचानक से मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. इस बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है.

जिले में रविवार को अचानक तेज आंधी के साथ बारिश हुई. जहां इस समय किसान गन्ने की बोवाई में लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ किसान की गेहूं की फसल खेत में अभी भी पड़ी है. इस बारिश से अबकी बार गेहूं की फसल को काफी नुकसान होता दिख रहा है. अगर आगे भी इसी तरह से बारिश और तेज हवाओं का प्रकोप देखने को मिला तो किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएगा.

कोरोना महामारी से प्रदेश और देश की आर्थिक स्थिति पहले से काफी खराब है. ऐसे में इस मौसम में हो रही बारिश ने लोगों की आर्थिक चिंता को और बढ़ा दिया है. दिन में अचानक आए काले बादलों के कारण अंधेरा छा गया और बारिश से होने लगी. ऐसे में सड़क पर चलने वाले वाहन स्वामियों को अपने वाहनों की लाइट जला कर सड़क पर चलना पड़ा.

ये भी पढ़ें- बिजनौर: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर किसान की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.