ETV Bharat / state

बिजनौर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश और सिपाही घायल, दो फरार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 4:53 PM IST

बिजनौर में पुलिस ने बदमाश को पकड़ा.
बिजनौर में पुलिस ने बदमाश को पकड़ा.

बिजनौर में बदमाशों और पुलिस मेंं मुठभेड़ (Bijnor police miscreant encounter) हो गई. गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. उसे पकड़ लिया गया. वहीं एक सिपाही को भी गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बिजनौर में पुलिस ने बदमाश को पकड़ा.

बिजनौर : जिले के मंडावर क्षेत्र में सोमवार को पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं बदमाशों की गोली से एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पूरा मामला बिजनौर के मण्डावर थाना क्षेत्र के बालावाली चौकी का है. मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. बदमाश तीन की संख्या में थे. तीनों हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं. बदमाशों ने अपने आप को घिरा देख कर पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. एक बदमाश जितेंद्र पैर में लगने से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जबकि दो बदमाश फरार हो गए.

बदमाशों की गोली लगने से सिपाही कौशल भी घायल हो गया. पुलिस टीम ने दोनों घायलो को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. सीओ अनिल कुमार ने जानकारी दी कि पकड़ा गया बदमाश मंडावर थाना क्षेत्र के बिलासपुर का रहने वाला है. उसका नाम जितेंद्र उर्फ जेके पुत्र कामेंद्र है. वह जानलेवा हमले का वांछित बदमाश है. वह मण्डावर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. उसके ऊपर 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

अस्पताल में घायल सिपाही कौशल ने बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजे सूचना मिली कि थाने का हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र समेत दो बदमाश भागने की फिराक में है. पुलिस ने घेराबंदी की. इसके बाद एक बदमाश को पकड़ लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में फिर हर्ष फायरिंग; शादी समारोह में चलाई गोली, 20 साल के युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.