बिजनौर में मामूली कहासुनी के बाद भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

बिजनौर में मामूली कहासुनी के बाद भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट
बिजनौर में मामूली कहासुनी के बाद भतीजे ने चाचा (Nephew Murder Uncle in Bijnor) के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बिजनौर: जिले में मंगलार सुबह लगभग 4 बजे शराब के नशे में हुए विवाद के बाद भतीजे ने अपने चाचा की डंडे से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पहुंची पुलिस ने चाचा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
थाना बढ़ापुर क्षेत्र के गांव इस्लामाबाद निवासी युवक ओमपाल ने अपने ही चाचा मगन सिंह की लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर हत्या कर दी. भतीजे ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि चाचा भतीजे में शराब पीने को लेकर कहासुनी हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मगन सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस घटना को लेकर एसपी देहात राम अर्ज ने फोन पर बताया कि चाचा मगन सिंह और भतीजा ओमपाल साथ में बैठकर शराब पी रहे थे. इसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी भतीजे ने खल से चाचा के सिर पर वार कर दिया. ज्यादा खून बहने के कारण मगन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.
