खो-खो खिलाड़ी हत्याकांड: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने की CBI जांच कराने की मांग

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 4:08 AM IST

azad samaj party president chandrashekhar demands cbi inquiry into bijnor kho-kho player murder case

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ बिजनौर में खो-खो महिला खिलाड़ी के परिजनों से मिलने पहुंचे. मुलाकात के बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की खो-खो महिला खिलाड़ी की हत्या के मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की.

बिजनौर: यहां दिन दहाड़े दलित बिरादरी से ताल्लुक रखने वाली राष्ट्रीय स्तर की खो-खो महिला खिलाड़ी की दुष्कर्म का विरोध करने पर गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी. आरोप है कि इस मामले की जांच ठंडे बस्ते में चल रही है. गुरुवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद खो-खो खिलाड़ी के परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने यहां परिवार को हर सम्भव मदद व न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

बिजनौर में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद
बिजनौर में 10 सितम्बर की दोपहर को दिन दहाड़े राष्ट्रीय स्तर की खो-खो की महिला खिलाड़ी की घर जाते वक्त हत्या कर दी गयी थी. बिजनौर के रेलवे स्टेशन परिसर में दरिंदे ने दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन विरोध करने पर उन्होंने उसकी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद दरिंदा मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने वारदात के चार दिन बाद शहजाद उर्फ कादिम को सबूत के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

इसी सिलसिले में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद गुरुवार को अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ महिला खिलाड़ी के परिवार वालों से मिले. खिलाड़ी की बुज़ुर्ग मां चन्द्रशेखर आजाद के सामने फूट-फूट कर रोयीं और उन्होंने इंसाफ दिलाने की मांग की. परिवार से मुलाकात के बाद चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि खिलाड़ी हत्याकांड की जांच सीबीआई व सीबीसीआईडी से होनी चाहिए. महिला खिलाड़ी के परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए. साथ ही बलात्कार की रिपोर्ट को लेकर चंद्रशेखर ने पुलिस पर शक जाहिर किया है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के बर्थडे पर आज लगेंगे मेगा कैंप, यूपी की आधी आबादी को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज


चन्द्रशेखर ने खिलाड़ी के परिवार को मदद व न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि हत्या करने वाले के और साथी भी हो सकते हैं. इसकी जांच बारीकी से अफसरों को करनी चाहिए. कोई भी पुलिस प्रशासन का अफसर अगर परिवार पर दबाव बनाता है या धमकाता है तो आजाद समाज पार्टी सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.