ETV Bharat / state

बस्ती: सरयू नदी उफान पर, ग्रामीणों में दहशत

author img

By

Published : Jul 20, 2019, 8:14 PM IST

अपने घरों को तोड़ने पर मजबूर लोग

उत्तर प्रदेश में लगातर हो रही बारिश से बस्ती में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. इससे नदी किनारे रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है.

बस्ती: जिले में सरयू नदी का जलस्तर बारिश की वजह से लगातार बढ़ है. फिलहाल नदी का रुख स्थिर है, लेकिन तेज कटान से गांवों पर खतरा मंडरा रहा है. इससे तटवर्ती गांवों के लोग परेशान हैं. आलम ये है कि लोग अपने घरों को तोड़ने पर मजबूर हो गए हैं. वहीं प्रशासन अभी तक मॉकड्रिल कर रहा है.

कटान से लोग दहशत में.

बस्ती में कटान से लोग परेशान

  • दुबोलिया ब्लाक के चांदपुर कटरिया बंधे के किनारे लोग बसे हैं.
  • बाढ़ की भयावहता का हर साल गवाह बनता ये क्षेत्र सिर्फ अधिकारियों के दौरे तक ही सीमित रह जाता है.
  • ऐसे में नदी की कटान बढ़ती देख लोग अपना आशियाना तोड़ कर शिफ्ट हो रहे हैं.
  • लोगों ने बताया कि हम घर इसलिए तोड़ रहे हैं, क्योंकि नदी में डूबने के बाद कुछ नहीं मिलेगा.
  • वैसे कुछ ईंटें और सामान तो निकल आयेगा.
  • उन्होंने बताया कि यहां कोई अधिकारी नहीं आया है.

वहां का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और जो लोग बाढ़ क्षेत्र में आ रहे हैं, उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया भी जा रहा है. इन लोगों से पहले ही पूछा गया था कि आपको शिफ्ट कर दिया जाए, तो इन लोगों ने कहा था कि जब जरूरत होगी बताएंगे. प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
-रमेश चंद्र, एडीएम

Intro:बस्ती न्यूज रिपोर्ट
प्रशांत सिंह
9161087094
8317019190

बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी का जलस्तर बारिश की वजह से लगातार बढ़ है. हालांकि फिलहाल नदी का रूख स्थिर है लेकिन तेज कटान से गांवो को बाढ और कटान से खतरा मडरा रहा है.

इससे तटवर्ती गांवो के नागरिक परेशान है. आलम ये है कि लोग अपने घरों को तोड़ने पर मजबूर हो गए हैं. वहीं प्रशासन अभी तक मॉकड्रिल कर रहा है.

Body:दरअसल दुबोलिया ब्लॉक के चांदपुर कटरिया बंधे के किनारे बसे लोग अपना आशियाना तोड़ कर ईंटो को निकाल रहे हैं. ताकि कहीं और आवास बना सकें. बाढ़ की भयावहता का हर साल गवाह बनता ये क्षेत्र सिर्फ अधिकारियों के दौरे तक ही सीमित रह जाता है. जो तैयारियां होती हैं वो भी नाकाफी हैं. इस बार भी हाल वही है, ऐसे में नदी की कटान बढ़ती देख लोग अपना आशियाना तोड़ कर शिफ्ट हो रहे हैं. लोगों ने बताया कि हम घर इसलिए तोड़ रहे हैं क्योंकि नदी में डूबने के बाद कुछ नही मिलेगा, वैसे कुछ ईंटें तो निकल जाएंगी. उन्होंने बताया कि यहां कोई अधिकारी नही आया है अभी तक.

Conclusion:इस बाबत एडीएम रमेश चंद्र का कहना है कि वहां का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और जो लोग बाढ़ क्षेत्र में आ रहे हैं उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया भी जा रहा है. घर तोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन लोगों से पहले ही पूछा गया था कि आपको शिफ्ट कर दिया जाए. तो इन लोगो ने कहा था कि जब जरूरत होगी बताएंगे. एडीएम ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

बाइट...ग्रामीण
बाइट...एडीएम, रमेश चंद्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.