ETV Bharat / state

बस्ती: पराली पर बवाल, प्रधान की भूमिका पर सवाल

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 7:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती में पराली जलाने का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई कि गांव में प्रधान ही पराली जला रहे हैं.

etv bharat
पराली

बस्ती: सुप्रीम कोर्ट और सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद भी पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं. एक शिकायतकर्ता ने शिकायत की है कि गांव के प्रधान ही पराली जला रहे हैं. एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

पराली जलाने का मामला.

प्रधान जला रहा था पराली

  • जिले के गांव चौकड़ी का मामला है.
  • तहसील स्तर पर राजस्व और पुलिस टीम सहित गांवों में ग्राम प्रधान और लेखपाल को पराली जलाने से रोकने का आदेश दिया गया है.
  • चौकड़ी गांव के ग्राम प्रधान सुखराम वर्मा पर पराली जलाने का आरोप है.
  • शिकायतकर्ता ने लेखपाल को फोन के जरिए पराली जलाने की बात बताई.
  • इससे पहले भी जिले में 35 किसानों के खिलाफ पराली जलाने को लेकर मुकदमा दर्ज हो चुका है.
  • डीएम आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया था कि जिन लेखपालों के क्षेत्र में पराली जलाने की सूचना मिली है, उनकी जांच हो.

इसे भी पढ़ें - अक्टूबर से अब तक 5510 पराली जलाने की घटनाएं, 126 किसानों की गिरफ्तारी: सूर्य प्रताप शाही

एक शिकायतकर्ता के माध्यम से प्रधान द्वारा पराली जलाने का मामला संज्ञान मे आया है. जांच के लिए राजस्व टीम भेजी गई है. अगर ऐसा कार्य प्रधान ने किया है तो प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और अर्थदण्ड भी लगाया जाएगा.
- प्रेम प्रकाश मीणा, एसडीएम

Intro:रिपोर्ट - सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो -9889557333

स्लग - पराली पर बवाल, प्रधान की भूमिका पर सवाल

एंकर- सुप्रीम कोर्ट और सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद जिम्मेदार प्रधान ही पराली जला रहे है जबकि डीएम ने किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए तहसील स्तर पर राजस्व की टीम व पुलिस टीम सहित गाँवो मे ग्राम प्रधान और लेखपाल को इसकी जिम्मेदारी सौपी है कि कोई भी किसान खेतों मे पराली न जलायें, वे इस पर निगाह रखेगें लेकिन डीएम के इन आदेशों की खुद ग्राम प्रधान चौकडी सुखराम वर्मा धज्जियां उडाते हुये नजर आ रहे है और वे खुद के खेत मे पराली जला रहे, अब सवाल यह है कि जिला प्रशासन ने जिनकों पराली जलाने से रोकने के लिए जिम्मेदारी सौपी है यदि वे ही इस कदर पराली जला रहे है तो दुसरे व्यक्ति को कौन रोकेगा,

पूरे जिले में पराली जलाने के आरोप में जिले के 35 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ धारा 269 व 270 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया। वहीं हर्रैया पुलिस ने लेखपाल कृपाशंकर पांडेय हर्रैया की तहरीर पर दर्जनों किसान के खिलाफ धारा 188, 290, 291 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया। इन पर प्रतिबंधित होने के बाद भी पराली जलाने का आरोप है। 


Body:डीएम आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया था कि जिन लेखपालों के क्षेत्र में पराली जलाने की सूचना मिली है और उन्होंने अपने स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की तो ऐसे लेखपाल के खिलाफ एसडीएम कार्रवाई करें। जिसे लेकर लेखपाल लगातार किसानो पर मुकदमा करा रहे है।


Conclusion:वही ज्वाइट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया की एक शिकायत कर्ता के माध्यम से  प्रधान द्वारा पराली जलाने का मामला संज्ञान मे आया है जाँच के लिए राजस्व टीम भेजी गयी है अगर ऐसा कार्य प्रधान द्वारा किया गया है तो प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और अर्थदण्ड भी लगाया जायेगा।

बाइट - पीसी मीणा.…....एस डी एम्


बस्ती up
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.