ETV Bharat / state

जानिए कौन है उत्तर प्रदेश की सबसे युवा सभासद, कहां से जीतीं और किस पार्टी से हैं

author img

By

Published : May 15, 2023, 4:21 PM IST

यूपी निकाय चुनाव में रुधौली नगर पंचायत से प्रदेश की सबसे कम उम्र की महिला सभासद गुंजन आर्या चुनी गई हैं. वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर सभासद का चुनाव लड़कर अपने प्रतिद्वंद्वी को 87 मतों से हरा दिया.

सभासद गुंजन आर्या
सभासद गुंजन आर्या

सभासद गुंजन आर्या ने बताया.

बस्ती: यूपी निकाय चुनाव समाप्त हो गया है. लोकतंत्र के इस खूबसूरत पर्व के बाद कुछ युवा चुनाव जीतकर जनता की सेवा के लिए आगे आए हैं. ऐसे ही बस्ती की एक महिला नेता हैं जो यूपी निकाय चुनाव की सबसे कम उम्र की महिला सभासद बनकर उभरी हैं. वह लखनऊ विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने अपने मोहल्ले की बदहाली को लेकर कई बार नेताओं से गुहार लगाई. जिसे हमेशा अनसुना कर दिया गया. इस बात को लेकर वह समाजवादी पार्टी के टिकट से सभासद का चुनाव लड़ने चुनाव मैदान में कूद गईं.

यूपी निकाय चुनाव में लखनऊ विश्वविद्यालय की पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्रा गुंजन आर्या ने रुधौली नगर पंचायत के लिए समाजवादी पार्टी से टिकट मांगा. पार्टी ने उन्हें टिकट देते हुए चुनाव मैदान में उतार दिया. इसके बाद युवा नेता अपने भाईयों के साथ प्रचार प्रसार के लिए मैदान में उतरीं. युवा नेता के लिए यह राह आसान नहीं थी. क्योंकि उनके सामने कई दिग्गज चुनाव मैदान में थे. लेकिन, गुंजन ने ना सिर्फ उन्हें हरा दिया, बल्कि पूरे प्रदेश में सबसे कम उम्र की महिला सभासद बनने का कीर्तिमान भी हासिल कर लिया.

रुधौली नगर पंचायत के लोहिया नगर वार्ड की रहने वाली गुंजन आर्या (22) स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं. इस समय वह लखनऊ विश्वविद्याल से एमएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं. समाजवादी पार्टी से नगर पंचायत रूधौली के लोहियानगर वॉर्ड से गुंजन को कुल 183 मत मिले. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंपा देवी को 96 मत मिले. इस तरह से गुंजन ने 87 वोटों से जीत दर्ज कर उत्तर प्रदेश की सबसे कम उम्र की महिला सभासद बन गईं.

समाजवादी पार्टी से सभासद गुंजन आर्या ने बताया कि उनके मोहल्ले में सड़क, लाइट, नाली, पानी, सीवर आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं का काफी अभाव है. इसलिए उनका प्रयास है कि उनके मुहल्ले के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिले. वह अपने मुहल्ले के लोगों के विश्वास पर कायम रहते हुए विकास कार्य करेंगी.


यह भी पढ़ें- मेरे छोटे भाई में अपार क्षमता, मगर राजनैतिक भविष्य का फैसला संगठन करेगा : पंकज सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.