ETV Bharat / state

बस्ती: फर्जी नर्सिंग होम पर एसडीएम ने की छापेमारी, सील

author img

By

Published : Nov 23, 2019, 9:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती में ग्रामीणों से मिल रही शिकायत के बाद दो फर्जी अस्पतालों पर छापेमारी की गई. जिस पर सीएचसी प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए दोनों अस्पतालों को सील कर दिया है.

फर्जी नर्सिंग होम पर एसडीएम ने की छापेमारी.

बस्ती: जिले में ग्रामीणों की तरफ से झोलाछाप और फर्जी अस्पताल की शिकायतें लगातार मिल रही थी, जिसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे. इसके तहत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने हर्रैया नगर पंचायत में चल रहे फर्जी अस्पताल पर छापेमारी की.

छापेमारी कर फर्जी नर्सिंग होम को सील किया गया.


छापेमारी के दौरान पाया गया कि अस्पताल में बिना प्रशिक्षित के ही महिला डॉक्टर और नर्स से डिलीवरी कराई जाती थी. यही नहीं एक्स-रे व मेडिकल की अन्य सुविधाएं भी बिना प्रशिक्षित डॉक्टरों के द्वारा ही मरीजों को दी जा रही थीं. 10 बेड के इस अस्पताल में प्रशिक्षित के रूप में केवल डा. विपिन थे, जिनके पास होमियोपैथिक की डिग्री थी.

ये भी पढ़ें- बस्ती: प्रशासन से नाराज वकीलों ने नारेबाजी कर मुवक्किल को पीटा

छापेमारी के दौरान भर्ती मरीजों को ज्वांइट मजिस्ट्रेट ने जिला अस्पताल शिफ्ट करवा दिया. मामले में कार्रवाई करते हुए सीएचसी प्रभारी आर.के. सिंह ने मेडिकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाकर अस्पताल को सील कर दिया. वहीं इस कार्रवाई के बाद से क्षेत्र में कई झोलाछाप डॉक्टर अपनी क्लिनिक बंद कर फरार हैं.

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो - 9889557333

स्लग- झोलाछाप नर्सिंग होम पर रेड

एंकर- बस्ती जिले मे ग्रामीणों की तरफ से झोलाछाप और फर्जी अस्पताल की शिकायत लागातार डीएम आशुतोष निरंजन के पास आ रही थी जिसको लेकर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को यह निर्देश दिये की जिले मे कही भी फर्जी अस्पताल व झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की दवा नही करेगे इसके लिए आप सीएचसी व पीएचसी एव एसडीएम की सयुंक्त टीम बनाकर छापे मारी करे जिससे बस्ती जिले मे एक भी फर्जी अस्पताल न चले और अप्रशिक्षित लोग दवा न कर पाये, डी एम् ने सख्त निर्देश दिया है कि 30 नवम्बर तक जिले मे एक भी फर्जी अस्पताल व झोलाछाप डाँक्टर की दुकान अब बन्द हो चुकी है, इस क्रम मे आज ज्वाइट मजिस्ट्रेट ने हरैया नगर पंचायत मे चल रहे फर्जी अस्पताल एँकाश हास्पिटल व मातेश्वरी हास्पिटल पर छापेमारी किया जिसमे पाया गया की डाँ विपिन कुमार होमपैथिक की डिग्री लिये है और दवा कर रहे है एलौपैथी की, इस अस्पताल मे बिना प्रशिक्षित महिला डाँक्टर व नर्स के ही डिलीवरी करायी जाती थी और एक्सरे व मेडिकल की अन्य सुविधाएं बिना प्रशिक्षित डाँक्टरो के द्वारा मरीजों को दी जा रही थी, 10 बैड का इस हास्पिटल मे प्रशिक्षित के रुप मे केवल डाँ विपिन थे वो भी डिग्री होमपैथिक की लिये थे जिससे ज्वाइट मजिस्ट्रेट ने मरीजों को हास्पिटल से निकलवा कर जिला अस्पताल एम्बुलेंस से भेजा दिया और हास्पिटल को सीज कर दिया,


Body:उसके बगल मे चल रहे मातेश्वरी हास्पिटल की भी यही स्थित थी, डिग्री तो आर्यावैदिक की थी और डाँ सहाब चला रहे एलोपैथी, दोनों हास्पिटल के ऊपर सीएचसी प्रभारी आर.के.सिह द्वारा मेडिकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा कर सील कर दिया गया है, इस कार्यवाही से क्षेत्र मे एक दर्जन झोलाछाप डाँक्टर अपनी क्लिनिक बन्द कर फरार हो गयें।

byte- ज्वाइट मजिस्ट्रेट,,, प्रेम प्रकाश मीणा
बाईट- डाँ आर.के.सिह,,, प्रभारी हैरया सीएचसी


बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.