रिटायर जनरल वीके सिंह बोले-कृषि कानूनों में स्याही छोड़कर काला क्या है...

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 7:09 PM IST

बस्ती में रिटायर जनरल वीके सिंह ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की.

बस्ती में केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने कहा कि तीन कृषि कानूनों में इस्तेमाल होने वाली स्याही के अलावा काला क्या है.

बस्ती: केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों को ‘काला कानून’ बताने के किसानों के आरोपों पर शनिवार को कहा कि इसमें इस्तेमाल होने वाली स्याही को छोड़कर इसमें और क्या काला है? साथ ही उन्होंने CAA वापसी को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख (AIMIM Chief Owaisi) असदुद्दीन ओवैसी की ओर से दिए गए बयान पर कहा कि वह न तो खेती करते हैं और न ही समझते हैं.

सिंह ने कहा कि मैंने एक किसान नेता से पूछा कि कृषि कानूनों में काला क्या है? आप लोग कहते हैं कि यह एक काला कानून है. मैंने उनसे पूछा कि स्याही के अलावा और क्या काला है? उन्होंने कहा कि हम आपके विचार का समर्थन करते हैं, लेकिन फिर भी ये कानून काले हैं.

बस्ती में रिटायर जनरल वीके सिंह ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की.

उन्होंने कहा कि यह किसान संगठनों के वर्चस्व की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ही स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू किया. जब उनसे कृषि कानून की तरह ही सीएए को खत्म करवाने के लिए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की ओर से जारी किए गए बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ओवैसी खेती नहीं करते और न ही वह खेती समझते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.