ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी डीलर की सड़क किनारे मिली लाश, हत्या की आशंका

author img

By

Published : Mar 29, 2021, 9:11 PM IST

बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शव घर से करीब तीन सौ मीटर दूर सड़क के किनारे पड़ा मिला. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.

sp ashish shrivastav
एसपी आशीष श्रीवास्तव

बस्ती : जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कस्बा निवासी प्रॉपर्टी डीलर बालकृष्ण विश्वकर्मा (40) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शव घर से करीब तीन सौ मीटर दूर सड़क के किनारे पड़ा मिला. मृतक की बाइक जगदीशपुर स्थित एक चाय की दुकान के पास खड़ी मिली.

बालकृष्ण विश्वकर्मा प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. उसका शव मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. बालकृष्ण का शव उसके घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर सड़क किनारे बांस में फंसा संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजनन उसे एक निजी अस्पताल ले गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ग्रामीणों के मुताबिक, बालकृष्ण का कस्बे में रविवार को रात सात बजे के आसपास कुछ लोगों से विवाद हो गया था. मृतक की बहन ने हत्या का आरोप लगाया है. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. बालकृष्ण अपने पीछे पत्नी सहित तीन बेटियां व एक बेटा छोड़ गया.

जांच में जुटी पुलिस

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि हत्या है या कोई हादसा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.