ETV Bharat / state

बस्ती में 'सांसद खेल महाकुंभ' का हुआ शुभारंभ

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 6:06 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 7:05 PM IST

3 मंत्रियों समेत सांसद हरीश द्विवेदी रहे मौजूद
3 मंत्रियों समेत सांसद हरीश द्विवेदी रहे मौजूद

बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ (MP Sports Mahakumbh in Basti) का शुभारंभ 10 दिसंबर से हुआ. इस खेल के उद्घाटन के मौके पर 3 मंत्रियों सहित बस्ती लोकसभा के सांसद और राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी मौजूद रहे.

बस्तीः जनपद में सांसद खेल महाकुंभ (MP Sports Mahakumbh) की शुरुआत हो चुकी है. शनिवार को जिले के 14 ब्लॉकों पर एक साथ सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया गया. जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के 3 मंत्रियों सहित बस्ती लोकसभा के सांसद और राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी मौजूद रहे. इसके अलावा बस्ती मंडल के कमिश्नर डीएम सीडीओ और एसपी ने भी एक-एक ब्लॉक पर जाकर सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया. इस खेल आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा.

सांसद खेल महाकुंभ के अवसर पर मंत्री और सांसद ने कही ये बातें..

बस्ती लोकसभा के सांसद हरीश द्विवेदी (Basti Lok Sabha MP Harish Dwivedi) देश के इकलौते ऐसे सांसद बनने का खिताब हासिल कर चुके हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद पिछले साल सबसे पहले अपने जनपद में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया था. इस बार भी बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने सबसे पहले सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत की. इसको लेकर ब्लॉक स्तर पर खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज जनपद के सभी ब्लाकों पर उत्तर प्रदेश सरकार के चार मंत्री पहुंचे.

जनपद के शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम और गौर ब्लॉक में राष्ट्रीय मंत्रियों और बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया. इसके बाद बहादुरपुर ब्लॉक में उत्तर प्रदेश सरकार में खाद एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने खेल मेले का उद्घाटन किया. प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने हरिया और कप्तानगंज ब्लाक में पहुंचकर सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया. इसके बाद ऊर्जा राज्य मंत्री नरेंद्र तोमर ने बनकटी ब्लॉक पहुंचकर सांसद खेल मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया. इसके साथ बस्ती मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा, जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन, एसपी आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरीऔर विधायक अजय सिंह ने रुधौली ब्लाक और परशुरामपुर ब्लाक में सांसद खेल महाकुंभ का फीता काटकर खेल मेले का हुआ शुभारंभ किया.



एक साथ सभी 14 ब्लॉकों में सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन होने के बाद खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला. सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि गांव में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. जिससे यह प्रतिभाएं भी खुलकर सामने आयेंगी. खिलाड़ियों को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिल सके. वहीं खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सांसद हरीश द्विवेदी की ये बेहद उम्दा पहल है. जिसका मकसद है कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें एक ऐसा प्लेटफार्म दिया जाए. जिससे वह आगे बढ़कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें.

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव में उत्तर प्रदेश की नई सियासी चुनौतियों से निपटने के लिए भाजपा की अहम बैठक कल

Last Updated :Dec 10, 2022, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.