ETV Bharat / state

MP Harish Dwivedi का मंत्री चंद्रशेखर पर वार, बोले- जिसे हिंदू धर्म पसंद नहीं वो इस्लाम करें स्वीकार

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 8:38 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 9:55 PM IST

बस्ती में सांसद हरीश द्विवेदी (MP Harish Dwivedi) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सांसद खेल महांकुभ 2023 की तैयारियों जायजा लिया. साथ ही विपक्ष पार्टियों पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि जिसे हिंदू धर्म पसंद नहीं है, वो इस्लाम स्वीकर कर ले.

MP Harish Dwivedi
MP Harish Dwivedi

जानकारी देते हुए सांसद हरीश द्विवेदी

बस्ती: सांसद खेल महाकुंभ 2023 की तैयारियां लगातार जारी है. इसी कड़ी में रविवार को सांसद हरीश द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जहां सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि बस्ती में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ 2023 पूरे देश में प्रेरणा का श्रोत बन चुका है. इसके साथ ही बिहार सरकार के मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए अभद्र बयान को लेकर चंद्र शेखर को इस्लाम धर्म स्वीकार करने की सलाह देते हुए कहा कि जिसे भी हिंदू धर्म अच्छा नहीं लगता वो इस्लाम को स्वीकार कर ले.

बिहार सरकार के मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए अभद्र बयान को लेकर सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि राजद और जदयू के जितने भी नेता है. उनका मकसद समाज में नफरत फैलाकर राजनीति की रोटी सेंकना है. सिर्फ शिक्षा मंत्री ही नहीं बिहार के तमाम ऐसे दल है, जो सिर्फ वोट की राजनीति करते है. हिंदू धर्म और देवी देवताओं के खिलाफ अनाप शनाप बोलकर उन्हें गली देकर हिंदू को दबाते है. ऐसे लोगों को बिहार की जनता जवाब देगी. सांसद ने चंद्र शेखर को इस्लाम धर्म स्वीकार करने की सलाह देते हुए कहा कि जिसे भी हिंदू धर्म अच्छा नहीं लगता वो इस्लाम को स्वीकार कर ले.

गंगा विलाज क्रूज को लेकर अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि अखिलेश यादव 17 साल पहले पढ़ाई कर रहे थे, वो तो राजनीति में भी नहीं थे. ऐसे में ये कैसे वो कह सकते है कि 17 साल पहले से ही गंगा विलाज क्रूज चल रहा है. बीजेपी के कामों को अखिलेश यादव हमेशा गलत दृष्टि से ही देखते है. सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव सरकार को अपनी बपौती समझते थे. लेकिन जबसे बीजेपी ने उनसे यूपी की कमान छीनी है . तबसे वे अवसाद में चले गए है और अनाप शनाप बयान दे रहे है.

राहुल गांधी पर भी हमला बोलते हुए सांसद ने कहा कि जिन्हें ये लगता है कि गंगा विलाज क्रूज में विलासिता की चीजे है तो वो कहना चाहेंगे कि राहुल गांधी का पूरा जीवन कितना विलासिता से भरा हुआ है ये पूरा देश देखता और जानता है. परिवार वाद की राजनीति करने वाले राहुल गांधी को गलत जानकारी है. गंगा विलाज क्रूज में खाने पीने की चीजे है. रुकने की व्यवस्था है. बड़ी बात यह है कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. ऐसे में राहुल गांधी के बयान से जनता कोई सरोकार नहीं रखती है.

बता दें कि सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ 2023 का फायदा उन खिलाड़ियों को होगा. जिनकी प्रतिभा गांव से निकल कर बाहर नहीं आ पाती है. इस बार भी सांसद खेल महाकुंभ के आयोजन में लाखों युवा और खिलाड़ी भाग लेंगे. गौरतलब है कि 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती में आकर इस खेल मेले का शुभारंभ करेंगे, जिसको लेकर तैयारियां जोरो पर है.

यह भी पढ़ें- Gangrape in Banda : महिला के साथ गैंगरेप के बाद दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट में डाली बोतल

Last Updated : Jan 15, 2023, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.