ETV Bharat / state

तमंचे के बल पर CSP संचालक से बदमाशों ने लूटे 2.5 लाख रुपये

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 8:43 PM IST

यूपी के बस्ती जिले में तमंचा दिखाकर बाइक सवार बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Care Center) संचालक से ढ़ाई लाख रुपये लूट लिए. CSP संचालक बैंक से रुपये निकालकर नगरा बदली बाजार में स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहा था.

बस्ती में लूट  robbery in basti  बस्ती में सीएसपी संचालक से लूट  Robbery from CSP operator in Basti  Customer Care Center  miscreants robbed the CSP operator in basti  सीएसपी संचालक को बाइक सवार बदमाशों ने लूटा  नगरा बदली बाजार  Nagar Badli Bazaar  बस्ती समाचार  basti news
बस्ती में लूट.

बस्तीः जिले के छावनी थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव के पास एसबीआई बैंक से रुपये निकाल कर ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Care Center) पर जा रहे संचालक से मोटर साइकिल पर सवार तीन लुटेरों ने तमंचे के बल पर लूटपाट की. बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से ढ़ाई लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.

बैंक से रुपये निकालकर जा रहा था CSP संचालक
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी CSP संचालक अर्जुन प्रसाद पुत्र रामजग थाना क्षेत्र के नगरा बदली बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है. रविवार को सुबह करीब 9 बजे बजरंग बली फीलिंग स्टेशन से 83200 रुपये और भारतीय स्टेट बैंक चपिलांव से 1,28000 रुपये निकाल कर बैग में रखकर विक्रमजोत अमारी मार्ग से नगरा बदली स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहा था. सीएपी संचालक जैसे ही बंजरिया गांव के पास पहुंचा तो पीछे से एक मोटर साइकिल पर सवार तीन लोग उसे ओवरटेक कर आगे रुक गए. इसके बाद बदमाशों ने सीएसपी संचालक के मोटर साइकिल की चाभी निकाल कर मारने लगे और तमंचे दिखाकर बैक में रखा लगभग ढ़ाई लाख रुपये छीनकर दुभरा निर्वाहन संपर्क मार्ग की तरफ फरार हो गए. सीएसपी संचालक जबतक शोर मचाता लुटेरे आंख से ओझल हो चुके थे.

यह भी पढ़ें-चाकू की नोक पर व्यापारी से लाखों की लूट

सूचना पर पहुंची पुलिस और अधिकारी
पीड़ित ने घटना की सूचना तत्काल छावनी पुलिस को दी. सूचना पर हरकत में आई छावनी पुलिस ने नाके बंदी कर लुटेरों की तलाश में जुट गई. घटना की जानकारी होते ही छावनी थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, हर्रैया थानाध्यक्ष विकास यादव के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने मौके पर पहुंचकर संचालक से घटना के बारे में पूछताछ की. थोड़ी ही देर में पहुंचे पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बजरंगबली फिलिंग स्टेशन और बंजरिया गांव के घटना स्थल का मुआयना किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.