ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी बोले, ऐतिहासिक बजट

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 7:54 PM IST

बस्ती पहुंचे प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बजट 2021-22 को जमकर सराहा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जो आत्मनिर्भर भारत चल रहा है, उस अभियान को पूरा करने वाला बजट है. यह बजट ऐतिहासिक है.

बीएसए कार्यालय का उद्घाटन
बीएसए कार्यालय का उद्घाटन

बस्ती: उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी शनिवार को जनपद पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने नवनिर्मित बीएसए कार्यालय का उद्घाटन किया. वहीं, प्रेस वार्ता कर मंत्री ने कहा कि आम बजट 2021-22 ऐतिहासिक बजट है. यह देश के गांव, गरीब और किसान के कल्याण वाला बजट है.

वोकल फॉर लोकल के थीम पर आधारित है बजट
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत को पूरा करने वाला और वोकल फॉर लोकल की थीम पर आधारित बजट है. बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया गया है. पहली बार आम बजट में चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र को प्राथमिका दी गई है. इसका बजट 92 हजार करोड़ से बढ़ा करके 2.32 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है.

पीएम मोदी ने आमदनी बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया
मंत्री सतीश द्विवेदी ने तीनों कृषि कानूनों पर कहा कि पीएम मोदी ने किसान और उचित मूल्य के बीच की सारी बाधाओं यानी बिचौलियों को खत्म करते हुए किसानों की आमदनी बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया है. बार-बार कहा गया है कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर खरीद पहले थी, आज है और कल भी रहेगी, बल्कि समर्थन मूल्य को कृषि उत्पादन की लागत से डेढ़ गुना सुनिश्चित किया गया है.

उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट आजादी के बाद से धूल फांक रही थी. कांग्रेस और अन्य दलों की सरकारें आईं और गईं, लेकिन मोदी सरकार ने ही एमएसपी लागत को डेढ़ गुना किया. साल 2013-14 में सरकार गेहूं की खरीद पर 33 हजार करोड़ खर्च करती थी, साल 2019 में सरकार ने 63 हजार करोड़ का गेहूं खरीदा. इस बार खरीद बढ़कर 75 हजार करोड़ रुपये हो गई. 2020-21 में 43 लाख किसानों को उसका फायदा मिला. साल 2013-14 में धान की खरीद 63 हजार करोड़ थी. वहीं, इस बार बढ़कर 1.45 लाख करोड़ हो गई, जिससे 1.2 करोड़ किसानों को इसका फायदा मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.