ETV Bharat / state

सरकारी दवाओं की बर्बादी, स्टोर रूम में रखी लाखों की दवाएं हुईं एक्सपायर

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 4:15 PM IST

यूपी के बस्ती जिले में स्थित जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि स्टोर रूम में रखी लाखों रुपये की दवाई हो गईं.

वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो.

बस्तीः सरकारी अस्पतालों में गरीबों की सहूलियत के लिए आने वाली दवाओं की किस तरह से बर्बादी हो रही है इसका जीता जागता उदाहरण जिला अस्पताल के स्टोर रूम में देखने को मिला है. लाखों की सरकारी दवाएं स्टोर में पड़े-पड़े एक्सपायर हो गईं लेकिन जरूरतमंद तक जिम्मेदारों ने पहुंचाना उचित नहीं समझा. दवाएं वर्ष 2018,19 में खरीदी गई थी लेकिन समय रहते इन का प्रयोग नहीं किया गया. जिस वजह से स्टोर में रखे रखे एक्सपायर हो गई. जबकि हकीकत यह है कि अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को अधिकतर दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ती हैं. एक्सपायर हुई दवाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जिला अस्पताल के स्टोर रूम में रखी गई दवाएं फैली हुई हैं. सरकारी दवाओं के कुछ डिब्बे तो खुले ही नहीं है, जबकि दवाओं के कुछ पत्ते जमीन पर बिखरे पड़े दिख रहे हैं. एक तरफ सरकार दावा करती है कि सरकारी अस्पतालों की दूर व्यवस्थाओं को योगी सरकार में काफी हद तक सुधार किया है. लेकिन बस्ती के जिला अस्पताल के हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ती ही जा रहे है.

इसे भी पढ़ें-सिंधु बॉर्डर पर दलित की हत्या पर बसपा आक्रामक, घटनाओं पर पंजाब-छत्तीसगढ़ सरकार को घेरा

लाखों रुपये खर्च करके जिन दवाओं को सरकारी अस्पतालों में भेज रही है लेकिन उपयोग ही नहीं किया जा रहा है. आखिर क्या कारण है कि इन सरकारी दबाव को सड़ने के लिए सालों से स्टोर रूम में ही छोड़ दिया. क्या और जिम्मेदार कभी इस ओर ध्यान भी नहीं दिये. जिला अस्पताल के प्रभारी एसआईसी डॉक्टर राम प्रकाश को इस मामले की जानकारी ही नहीं है, जो यह साफ दर्शाता है कि अस्पताल की व्यवस्था राम भरोसे ही चल रही है. फिलहाल एसआईसी ने कहा कि जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.