ETV Bharat / state

बस्ती: दहेज के लिये विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 28, 2019, 5:03 PM IST

बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वाले पैसों के लालच में पीट-पीटकर हत्या कर दी है.

दहेज के लिये विवाहिता की पीट पीटकर हत्या.

बस्ती: जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस बात की जानकारी जब मायके वालों को हुई तो माजरा समझ गए, क्योंकि ससुराल में मृतका को प्रताड़ित करने की बात उन्हें पहले से जानकारी में थी. मृतका के भाई की तरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर समेत पांच लोगों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

दहेज के लिये विवाहिता की पीट पीटकर हत्या.

क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र का है.
  • यहां 25 वर्षीय सुधा सिंह की शादी नीलेश सिंह के साथ पांच वर्ष पहले हुआ था.
  • सुधा सिंह हर्रैया थाना क्षेत्र के रेउवा बाबू की रहने वाली थी.
  • रविवार रात को सुधा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
  • ससुराल वालों ने फोन कर मायके के लोगों को सूचना दिया, जिसके बाद मृतका के परिजन ससुराल पहुंचे.
  • मृतका के भाई ने बताया कि ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे और उसे मारते-पीटते थे.
  • मृतका के भाई के अनुसार ससुराल वाले पैसों के लालच में जघन्य वारदात को अंजाम दे बैठे.
  • पुलिस ने ससुराल वालों पर अपराध संख्या 224/19 धारा 498ए, 304बी, 120बी, 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से अभी सभी आरोपी फरार है.
-पंकज, एएसपी

Intro:रिपोर्ट- प्रशांत सिंह
बस्ती यूपी
मो- 9161087094

बस्ती: दहेजलोभियों की वजह से एक और विवाहिता की भेंट चढ़ गई. दहेज के दानवों ने पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी फिर शव को पंखे से लटका कर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास भी किया. मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत पांच लोगो पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.

जनपद के हरैया थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस बात की जानकारी जब मायके वालों को हुई तो माजरा समझ गए क्योंकि ससुराल में मृतका को प्रताड़ित करने की बात उन्हें पहले से जानकारी में थी.

Body:मृतका के भाई की तरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर और ननद समेत पांच लोगो के विरूद्ध अपराध संख्या 224/19 धारा 498ए, 304बी, 120बी, 3/4 दहेज उत्पीड़न अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मृतका के परिजनों के अनुसार स्थानीय हरैया थाना क्षेत्र के रेउवा बाबू निवासी इन्द्रेश बहादुर सिहं पुत्र पारस नाथ सिंह ने अपनी बहन 25 वर्षीया सुधा सिंह की शादी ज्ञानपुर निवासी राम प्रताप सिंह के पुत्र नीलेश सिंह के साथ पांच वर्ष पूर्व किया था. बीती रात सुधा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सुधा के ससुराल वालो ने फोन कर मायक के लोगो को सूचना दिया. जिसके बाद सुधा के परिजन ससुराल पहुंचे.

मृतका के भाई इन्द्रेश बहादुर सिंह ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर नीलेश सिंह उनकी माता सरस्वती, पिता राम प्रताप सिंह, सुधा की ननद स्मिता और नीरजा के विरूद्ध दहेज उत्पीडन और दहेज हत्या का एफआईआर दर्ज कराया. इंद्रेश ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ ही दिन बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे और उसे मारते-पीटते थे. जिसकी जानकारी सुधा ने कई बार अपनी माँ पिता और भाई को दिया था. मगर ससुराल के लोगो के व्यवहार में कोई सुधार नही हुआ और वो पैसों के लालच में जघन्य वारदात को अंजाम दे बैठे.

एएसपी पंकज ने बताया कि पांच लोगो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से अभी सभी आरोपी फरार है और खबर लिखे जाने तक गिरफ्तारी नही हो पायी थी.

बाइट- परिजन, इंद्रेश सिंह
बाइट- पंकज.......एएसपी


बस्ती यूपीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.