ETV Bharat / state

BASTI NEWS: सांसद हरीश द्विवेदी बोले, भारत का मुख्य धर्म सनातन और बाकी के सारे धर्म केवल पंथ

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 5:26 PM IST

बस्ती में पं.दीनदयाल उपाध्याय पुण्य तिथि कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सबसे पुराना धर्म सनातन हैं. बाकी अन्य कोई धर्म नहीं है, सब पंथ हैं.

बोले सांसद हरीश द्विवेदी
बोले सांसद हरीश द्विवेदी

सनातन सबसे पुराना धर्म उसके अलावा सभी पंथ

बस्ती: पं.दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि समर्पण दिवस के कार्यक्रम में शनिवार को सांसद हरीश द्विवेदी पहुंचे. इस अवसर बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल तथा संचालन विवेकानंद मिश्र ने किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जमीयत उल-ए-हिंद के मौलाना और धर्म गुरु मदनी के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी के सांसद हरीश द्विवेदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चर्चा में बने रहने के लिए मौलाना मदनी ने इस तरह का बयान दिया है. जबकि सभी को पता है सबसे पुराना धर्म सनातन है. हिंदुस्तान में रहने वाले अन्य धर्मों के लोग सनातन के अनुयायी हैं. सांसद ने कहा कि भारत में जितने भी लोग हैं या धर्म है सभी सनातन के अंतर्गत ही आते हैं. भारत का मुख्य धर्म सनातन है और बाकी के सारे धर्म केवल पंथ है.

वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने सांसद खेल महाकुंभ से जुड़े कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप सभी के अथक परिश्रम की बदौलत सांसद खेल महाकुंभ के जरिए पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मे बस्ती का नाम रोशन हुआ है. कहा कि संगठन के लिए कार्यकर्ता समर्पण करें और सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाए.

सांसद ने कहा कि भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों एवं इच्छा के अनुरूप कार्य कर रही है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसे लेकर पार्टी प्रतिबद्ध है. केंद्रीय बजट को सशक्त व समृद्ध भारत की तस्वीर बताते हुए कहा कि इसमें 130 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं और हितों को ध्यान में रखा गया है. मोदी सरकार द्वारा लाया गया बजट 2023 आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के स्वप्न को पूरा करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि भाजपा सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खडे़ व्यक्ति के हितों को ध्यान में रखकर लगातार लोककल्याण के लिए कार्य कर रही है. मोदी सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ गरीबों के कल्याण के लिए दिन-रात कार्य करते हुए नए भारत के निर्माण के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए भाजपा अपनी नीतियों और समर्पित कार्यकर्ताओं के बल पर आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है.


यह भी पढ़ें:Electronic Voting Machine : ईवीएम में हुआ बदलाव, अब एक बार दिए जा सकेंगे कई प्रतिनिधियों को वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.