ETV Bharat / state

बस्ती: हृदय नारायण दीक्षित मंगलवार को करेंगे बस्ती महोत्सव का उद्घाटन

author img

By

Published : Jan 28, 2020, 4:22 AM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मंगलवार से जीआईसी मैदान में शुरु होने वाले महोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित करेंगे. इस महोत्सव में कवि कुमार विश्वास और गायिका मैथिली ठाकुर लोगों को अपनी प्रस्तुतियों से रोमांचित करेंगे.

etv bharat
बस्ती महोत्सव.

बस्तीः जिले के जीआईसी मैदान में 28 जनवरी से शुरू हो रहे पांच दिवसीय बस्ती महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मंगलवार शाम 4.30 बजे रामजनम जोगी के शंखनाद और विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित के उद्घाटन से महोत्सव की शुरुआत हो जाएगी. मंगलवार की शाम मैथिली ठाकुर के गीतों और कुमार विश्वास के कविताओं से सजेगी.

जानकारी देते डीएम आशुतोष निरंजन.

डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित का आगमन शाम 4.30 बजे होगा. विधानसभा अध्यक्ष सीधे सर्किट हाउस जायेंगे और साढ़े पांच बजे महोत्सव का उद्घाटन करने जीआईसी ग्राउण्ड पहुंचेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कलाकारों के आगमन की तैयारी भी पूरी हो चुकी है.

मैथिली ठाकुर करेंगी प्रदर्शन
कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि पहला कार्यक्रम गणेश वंदना का होगा. इसके बाद भोजपुरी नाइट का कार्यक्रम तय है, जिसमें जानी मानी गायिका मैथिली ठाकुर प्रदर्शन करेंगी. इसके बाद प्रख्यात कवि कुमार विश्वास अपनी टीम के साथ कविता पाठ करेंगे.

फंडिंग से जुटाए गए 6 लाख रुपये
उन्होंने बताया कि इस महोत्सव से लोगों को जोड़ने के लिये पहली बार क्राउड फंडिंग की शुरुआत की गई है. डीएम ने बताया कि इसके जरिए 300 से ज्यादा लोगों का सहयोग आ चुका है, जिसकी वजह से 6 लाख रुपये क्राउड फंडिंग से जुटाए जा चुके हैं और यह अभी लगातार जारी है.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: पिता को पद्मश्री मिलने पर बोले फिरोज खान, 'सरकार का कोटिश: धन्यवाद'

उन्होंने बताया कि महोत्सव की व्यवस्था की देखरेख के लिये 200 से ज्यादा सोशल वालेंटियर्स को जिम्मेदारी दी गयी है. स्काउट और एनसीसी कैडेट्स को लेकर कुल 400 वालेंटियर पार्किंग, सुरक्षा, स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखेंगे. सभी को वर्कशाप में इससे जुड़ी जानकारियां दी जा चुकी हैं. सुरक्षा के लिए 25 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन महोत्सव पर अपनी नजर रखेंगे.

Intro:बस्ती न्यूज रिपोर्ट
प्रशांत सिंह
9161087094
8317019190


बस्तीः जनपद के जीआईसी मैदान में 28 जनवरी से शुरू हो रहे 5 दिवसीय बस्ती महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कल शाम 4.30 बजे रामजनम जोगी के शंखनाद और विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित के उद्घाटन करने के बाद भव्य महोत्सव शुरू हो जायेगा. कल की शाम मैथिली ठाकुर के गीतों और कुमार विश्वास के कविताओं से सजेगी.

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित का आगमन दिन में 4.30 बजे होगा. विधान सभा अध्यक्ष सीधे सर्किट हाउस जायेंगे और साढ़े पांच बजे महोत्सव का उद्घाटन करने जीआईसी ग्राउण्ड पहुंचेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कलाकारों के आगमन की तैयारी भी पूरी हो चुकी है.
Body:
कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि पहला कार्यक्रम गणेश वंदना को होगा इसके बाद भोजपुरी नाइट का कार्यक्रम तय है. जिसमे जानी मानी भोजपुरी गायिका मैथिली ठाकुर प्रदर्शन करेंगी. इनके बाद प्रख्यात कवि कुमार विश्वास अपनी टीम के साथ कविता पाठ करेंगे. उन्होने बताया कि इस महोत्सव से लोगों को जोड़ने के लिये पहली बार क्राउड फंडिंग की शुरुवात की गई. डीएम ने बताया कि इस के जरिये 300 से ज्यादा लोगों का सहयोग आ चुका है. जिसकी वजह से 6 लाख रुपये क्राउड फंडिंग से जुटाए जा चुके हैं. यह अभी लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि महोत्सव की व्यवस्था की देखरेख के लिये 200 से ज्यादा सोशल वालेंटियर्स को जिम्मेदारी दी गयी है. स्काउट और एनसीसी कैडेट्स को लेकर कुल 400 वालेंटियर पार्किंग, सुरक्षा, स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखेंगे. सभी को वर्कशाप में इससे जुड़ी जानकारियां दी जा चुकी हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अगले वर्ष 800 वालेंटयर्स व्यवस्था की देखरेख करेंगे. कोशिश होगी कि प्रशासनिक जोन से निकलकर महोत्सव की व्यवस्था पब्लिक सेक्टर में जाये. उन्होने कहा 25 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन महोत्सव पर अपनी नजर रखेंगे.

बाइट....डीएम, आशुतोष निरंजनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.