ETV Bharat / state

बस्ती में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने 18+ के लिए की वैक्सीनेशन की शुरूआत

author img

By

Published : May 17, 2021, 11:01 PM IST

यूपी के बस्ती पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिले में तीसरे चरण के कोविड टीकाकरण की शुरूआत की. टीकाकरण कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा वैक्सीन के लिए जो पोर्टल शुरू किया गया है वह समय-समय पर खुलता है. जो लोग पंजीकृत हो जाते हैं, उन्हें टाइम स्लॉट के हिसाब से टीकाकरण के लिए केन्द्रों पर बुलाया जाता है.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह

बस्ती: प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बस्ती जनपद में तीसरे चरण के कोविड टीकाकरण की शुरूआत की. तीसरे चरण में 18 साल से 44 साल के लोगों को टीकाकरण कार्यक्रम से जोड़ा गया है. 18+ के लोगों ने सोमवार को बड़ी संख्या में टीका लगवाया.

अगले हफ्ते तक बढ़ाया जाएगा टीकाकरण अभियान

उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बस्ती जनपद में तीसरे चरण के टीकाकरण की शुरूआत की. तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए पहले दिन 18 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया. 45 साल के ऊपर लोगों को टीकाकरण अभियान से अलग रखा गया है, ताकि 18 प्लस लोगों का टीकाकरण प्रभावित न हो. टीकाकरण कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा वैक्सीन के लिए जो पोर्टल शुरू किया गया है, वह समय-समय पर खुलता है. जो लोग पंजीकृत हो जाते हैं उन्हें टाइम स्लॉट के हिसाब से टीकाकरण के लिए केन्द्रों पर बुलाया जाता है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 18 प्लस के लिए अभी हमारे पास वैक्सीन पूरी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि आज से हमने पांच और जनपदों को जोड़ा है. 23 जनपदों में 18 प्लस का टीकाकरण चल रहा है. उन्होंने बताया कि भारत में जो दो कम्पनियां वैक्सीन का उत्पादन कर रही हैं, उनसे टीके की खेप मिलती है.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश में आई ट्रिपल सी कमांड सेंटर पिछले साल स्थापित किया था. इनके माध्यम से हम अपने रैपिड रिस्पांस टीम को गांव-गांव भेज रहे हैं. ये लोग खांसी, जुकाम, बुखार से पीड़ित लोगों की जांच करते हैं और उनको स्वास्थ्य किट दी जाती है. इसके अलावा निगरानी समिति की रिपोर्ट के आधार पर भी टेस्टिंग की जा रही है. इसके बाद उनको मेडिकल किट, दवा दी जाती है. लोगों का मोबाइल नम्बर लेकर उनके बारे में लगातार निगरानी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.