ETV Bharat / state

बस्ती: बदमाशों ने बीच सड़क बसपा समर्थक शिवपाल सिंह को मारीं 8 गोलियां, मौत

author img

By

Published : Dec 4, 2019, 9:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बाइक सवार दो बदमाशों ने पूर्व बीडीसी और बसपा समर्थक शिवपाल सिंह को गोलियों से भून डाला. इस घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

etv bharat
गोली मारकर हत्या

बस्ती: जिले में पिछले एक माह से हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एसपी हेमराज मीणा को जिले का चार्ज लिए लगभग एक माह हो चुका है और हत्याएं बदस्तूर जारी है. जिले के परसरामपुर में थाने से कुछ दूरी पर ही बाइक सवार दो बदमाशों ने पूर्व बीडीसी और बसपा समर्थक शिवपाल सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया. पुलिस उन्हें जिला अस्पताल अयोध्या ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बदमाशों ने मारी 8 गोली.

युवक पर बरसाईं गोलियां

  • जिले के पड़री गांव के निवासी शिवपाल अपनी कार से परसरामपुर कस्बा पहुंचे थे.
  • प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क किनारे कार खड़ी कर वह सब्जी खरीदने लगे.
  • उसी दौरान बगैर हेलमेट लगाए बाइक से पहुंचे दो युवकों ने पिस्टल निकालकर शिवपाल पर ताबड़बोड़ फायर करना शुरू कर दिया.
  • इस फायरिंग के दौरान बदमाशों ने करीब तीन मिनट के दौरान उन्हें आठ गोलियां मार दीं.
  • सिर में गोली लगते ही शिवपाल जमीन पर ढेर हो गए और उनकी मौत हो गई.

गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप

  • चौराहे पर गोलियों की तड़तड़ाहट सुनते ही आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया.
  • स्थानीय लोगों के मुताबिक फायरिंग करने के बाद बदमाश कटरा की तरफ भाग गया.
  • हत्या की वजह पट्टीदारों से जमीन संबंधी विवाद बताया जा रहा है.
  • शिवपाल 2007 में पड़री ग्राम पंचायत से बीडीसी के सदस्य थे.
  • पुलिस इस मामले की जांच में जुटकर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.

इसे भी पढ़ें:- बस्ती: ड्यूटी कर रहे होमगार्ड की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Intro:रिपोर्ट - सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो - 9889557333

स्लग - बीच सड़क खून की होली, बुजुर्ग के सीने में मारी 8 गोली!

एंकर: जिले में पिछले एक माह से हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, एसपी हेमराज मीणा को जिले का चार्ज लिए लगभग एक माह हो चुका है और हत्याएं बदस्तूर जारी है, परसरामपुर में थाने से कुछ दूरी पर ही बाइक सवार दो बदमाशों ने सरेशाम पूर्व बीडीसी शिवपाल सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया। पुलिस उन्हें जिला अस्पताल अयोध्या ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की वजह पट्टीदारों से जमीन संबंधी विवाद बताया जा रहा है। 


Body:परसरामपुर थानांतर्गत पड़री ग्राम निवासी शिवपाल अपनी कार से परसरामपुर कस्बा पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क किनारे कार खड़ी कर वह सब्जी खरीदने लगे। उसी दौरान बगैर हेलमेट लगाए बाइक से पहुंचे दो युवकों ने पिस्टल निकालकर शिवपाल पर ताबड़बोड़ फायर करना शुरू कर दिया। करीब तीन मिनट के दौरान उन्होंने आठ गोलियां दागीं। सिर में गोली लगते ही शिवपाल जमीन पर ढेर हो गए। सरेशाम चौराहे पर गोलियों की तड़तड़ाहट सुनते ही हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों के मुताबिक फायरिंग करने के बाद हमलावार आराम से कटरा की तरफ भाग गए। घटनास्थल से करीब चार सौ मीटर दूर स्थित परसरामपुर थाने से पुलिस भागते हुए पहुंची। 


Conclusion:खून से लथपथ शिवपाल सिंह को एंबुलेंस से जिला अस्पताल अयोध्या भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिवपाल 2007 में पड़री ग्राम पंचायत से बीडीसी सदस्य थे। पत्नी की आठ साल पूर्व मौत होने और दोनों बेटों के लखनऊ में रहने के चलते परसरामपुर कस्बे में मकान बनवाकर अकेले रहते थे। एसपी हेमराज मीणा ने मौके मुआयना कर इलाके की नाकेबंदी कर हमलवारों को पकड़ने के निर्देश दिए। 

बाइट - हेमराज मीणा,,, एसपी


बस्ती यूपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.