ETV Bharat / state

सीएम ने पूरा किया वादा, जिले का पहला ऑक्सीजन प्लांट शुरू

author img

By

Published : Jun 20, 2021, 3:33 PM IST

कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से कईयों की जान चली गई थी. जिसको लेकर केंद्र सरकार ने हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की थी. उसी क्रम में केंद्र सरकार इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने की शुरुआत कर चुकी है. बस्ती जिला अस्पताल में लगा ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट ने काम करना शुरू कर दिया है.

सीएम ने पूरा किया वादा
सीएम ने पूरा किया वादा

बस्ती: बस्ती जिला अस्पताल में लगे ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट ने काम करना शुरू कर दिया है. जिसके बाद से ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा वाला जिले का पहला अस्पताल बन गया है. ऑक्सीजन प्लांट से अब सीधे मरीज के बेड तक पहुंचेगी. लगभग 160 बेड पर ऑक्सीजन की यह सुविधा मिल सकेगी. प्लॉट की क्षमता 990 लीटर प्रति मिनट उत्पादन की बताई जा रही है. शासन की ओर से कोविड की तीसरी लहर का सामना करने के लिए की जा रही तैयारियों में इसे एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है.

सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि पीएम केयर फंड से जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है, काम की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए प्लांट लगाने की जिम्मेदारी जहां डीआरडीओ को दी गई थी, वहीं प्लांट के लिए बेस व शेड आदि बनाने का जिम्मा राजमार्ग निर्माण करने वाली एजेंसी एनएचएआई को सौंपी गई थी. टाटा कंपनी के इस प्लांट को इंस्टाल करने की जिम्मेदारी लखनऊ की एक फर्म को सौंपा गया था. कंपनी के कर्मियों ने प्लांट को चालू करने के साथ ही अस्पताल स्टॉफ को इसे संचालित करने के लिए प्रशिक्षण भी दे दिया था.

इसी के साथ प्लांट को अस्पताल प्रशासन को हैंडओवर करने की प्रक्रिया को भी पूरा किया गया. अस्पताल प्रशासन ने प्लांट को संचालित करने के लिए शिफ्ट में स्टॉफ की ड्यूटी लगाई है. जिम्मेदारों का कहना है कि प्लांट ने पूरी तरीके से काम करना शुरू कर दिया है. कोविड की दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा समस्या ऑक्सीजन की किल्लत की थी. ऑक्सीजन की अपनी व्यवस्था हो जाने के बाद इलाज में काफी सुविधा होगी. जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. आलोक वर्मा का कहना है कि प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो गई है. अब सिलेंडर पर निर्भरता कम हो जाएगी. इलाज में काफी सुविधा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.