ETV Bharat / state

बस्ती: पहले खाद की किल्लत, अब ओवर रेटिंग से किसान परेशान

author img

By

Published : Aug 29, 2020, 4:56 PM IST

किसानों को देश का अन्नदाता कहा जाता है, लेकिन जब इन किसानों को खाद, बीज और पानी की जरूरत होती है तो इसके लिए उनको दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं. बस्ती जिले में पहले तो किसान खाद की किल्लत से परेशान रहे. वहीं जब खाद की उपलब्धता हुई तो अब ओवर रेट की समस्या आकर खड़ी हो गई.

over rating problem in basti
बस्ती में ओवर रेटिंग से किसान परेशान.

बस्ती: जनपद में किसान खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे थे. अब जैसे-तैसे किसानों को खाद मिलनी शुरू हुई तो निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम पर खाद खरीदनी पड़ रही है. यूरिया का दाम सरकार ने 266.50 रुपये प्रति बोरी निर्धारित किया है, लेकिन किसानों को कहीं 270 तो कहीं 280 रुपये में खाद मिल रही है. हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद अधिकारी अब हरकत में आ गए हैं. दुबौलिया में अधिक दाम पर किसानों को खाद बेचने वाले विक्रेता के खिलाफ जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने दुबौलिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

ओवर रेटिंग से किसान परेशान.

'खाद का है पर्याप्त स्टॉक'
जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने बताया कि किसानों को समय पर और सही दाम में उर्वरक की उपलब्धता कराना शासन की प्राथमिकता में है और पूरा तंत्र इसके लिए लगा हुआ है. हम लोगों ने अब तक जनपद में इफ़को का पर्याप्त स्टाक मंगा लिया है. हमारी अब तक पांच रैक आ चुकी है. इसके अलावा इंडो गल्फ और सीएफइएल समेत अन्य कंपनीज के रैक हमारे यहां अभी-अभी आए हुए हैं, जिनको हम क्षेत्र में भेज रहे हैं. उन्होंने बताया कि तमाम कर्मचारियों को इसमें लगाया गया है. सभी एसडीएम भी लगे हुए हैं. इन सबकी देखरेख में किसानों को उर्वरक सुगमता से प्राप्त हो सके, यह सुनिश्चित कराया जा रहा है. इसके बावजूद भी कुछ दुकानदार ऐसे हैं, जो अभी भी किसानों को अधिक मूल्य पर उर्वरक देने का प्रयास कर रहे हैं, जो किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

over rating problem in basti
किसान से बातचीत करते जिला कृषि अधिकारी.

दुकानदार पर दर्ज कराई गई एफआईआर
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि अभी एक साधन सहकारी समिति से उर्वरक ले जा रहे किसान से हमने बात की तो उसने बताया कि उसे 280 रुपये में उर्वरक प्राप्त हुआ है. इसको संज्ञान में लेकर समिति का निरीक्षण किया गया और वहां उपस्थित किसानों से बात करके उनसे जानकारी ली गयी. इसमें यह सिद्ध हुआ कि समिति के सचिव के द्वारा 280 रुपये में यूरिया बेचा जा रहा है, जिसके बाद इसमें जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अनुमति से एफआईआर की कार्रवाई की गई. साथ ही उसके खिलाफ जो भी आगे विधिक कार्रवाई होगी, वह संचालित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बस्ती में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़

जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इसके अलावा हम लगातार जनपद में जांच और छापेमारी कर रहे हैं. किसान इस बात के लिए निश्चिंत रहें कि उन्हें खाद नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया कि खाद की पर्याप्त आपूर्ति कराई गई है. किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.