ETV Bharat / state

बस्ती में एक दिन में मिले कोरोना के 100 नए केस, डीएम ने किया नाइट कर्फ्यू का एलान

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 10:10 PM IST

यूपी के बस्ती जिले में एक दिन में 106 कोरोना के मामले सामने आने के बाद डीएम सौम्या अग्रवाल ने नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा अन्य किसी के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा.

डीएम ने किया नाइट कर्फ्यू का एलान
डीएम ने किया नाइट कर्फ्यू का एलान

बस्ती: जिले में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. एक दिन में 106 कोरोना के मामले सामने आने के बाद डीएम सौम्या अग्रवाल ने नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. गुरुवार रात 10 बजे से जिले में नाइट कर्फ्यू लगेगा जो सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा अन्य किसी के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. नाइट कर्फ्यू के दौरान सभी दुकानें, प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा कि सरकार का निर्देश है जहां पर भी प्रतिदिन 100 से ज्यादा केस निकलते हैं, वहां नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. 45 साल के ऊपर के लोगों का वैक्सिनेशन कराया जा रहा है, साथ ही प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया जा रहा है. जो लोग कोविड की गाइड लाइन का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, एक दिन में 100 से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं. बस्ती में अब तक कोरोना से 100 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 6068 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 5388 लोग कोरोना से जंग जीत कर घर भी गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.