ETV Bharat / state

बस्ती: दबंगो ने बंधक बनाकर की एक व्यक्ति की पिटाई, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

author img

By

Published : May 29, 2020, 3:57 AM IST

यूपी के बस्ती जिले में दबंगो ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी. जिसके बाद उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. पीड़ित का आरोप है कि, पुलिस जब मामला सुलझाने पहुंची तो दंबगों ने पुलिस के सामने भी उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने गुरुवार को एएसपी से न्याय की गुहार लगाई.

ज्ञापन देकर निकले पीड़ित
ज्ञापन देकर निकले पीड़ित

बस्ती: नगर थाना क्षेत्र के कंजौरा गांव के रहने वाले अर्जुन मिश्र ने अपने पट्टीदारों पर मारपीट और बंधक बनाने का आरोप लगाया है. इस मामले में न्याय के लिए पीड़ित ने गुरुवार को एएसपी ने से गुहार लगाई. पीड़ित का आरोप है कि जमीन के विवाद में उसके पट्टीदारों ने उसको घर से उठा ले गए और बंधक बनाकर पिटाई की.

पुलिस के सामने भी पिटाई
बीते दिनों कंजौरा गांव में दंबगों ने युवक को उसके घर से उठाकर अपने घर ले गए और घंटों बंधक बनाकर पिटाई की. पीड़ित युवक के परिजनों ने जब पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया तो दबंग पुलिस के सामने भी युवक को छोड़ने को तैयार नहीं थे. काफी मशक्कत करने के बाद पुलिसकर्मियों ने कुर्सी से बंधे हुए अर्जुन मिश्र को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया और उसे थाने ले कर गई.

सामान्य धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित का कहना है कि एक कुर्सी से उसके हाथ और पैर को बांध दिया गया था और जमकर पिटाई की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे मुक्त कराया. लेकिन पुलिस ने उसकी तहरीर को बदलवा कर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

तहरीर के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, अगर पीड़ित को पुलिस की कार्रवाई से कोई आपत्ति है तो वह उन्हें लिख कर दे सकता है. विवेचना में सही बातों को शामिल करके उचित कार्रवाई की जाएगी.
पंकज पांडे, एएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.