ETV Bharat / state

जगदंबिका पाल ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों पर साधा निशाना

author img

By

Published : Jul 17, 2021, 11:21 PM IST

जगदंबिका पाल
जगदंबिका पाल

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने प्रियंका गांधी के यूपी दौरे पर जमकर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी पंचायत चुनाव के दौरान तो कहीं नजर नहीं आयीं, लेकिन जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वह अपना राजनीतिक दौरा करने लगी हैं. प्रियंका गांधी कभी भी कांग्रेस शासित राज्यों का दौरा नहीं करतीं.

बस्ती : डुमरियागंज से भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल बस्ती स्थिति अपने आवास पर पहुंचे, जहां पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने प्रियंका गांधी के यूपी दौरे पर जमकर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी जब पंचायत चुनाव था तो कहीं नज़र नहीं आ रही थीं, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वह अपना राजनीतिक दौरा कर रही हैं. प्रियंका कभी भी कांग्रेस शासित राज्यों का दौरा नहीं करती हैं. वह लखनऊ में धरना देने आ गईं हैं. यदि उनको धरना ही देना है तो राजस्थान सरकार के खिलाफ धरना दें. पंजाब में उनके ही मुख्यमंत्री बगावत पर उतर आए हैं और सस्ती लोकप्रियता पाने और फ़ोटो खिंचवाने वह यूपी आ गईं हैं.

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के जो बड़े लीडर हैं वे खुद केंद्रीय नेतृत्व को तरजीह नहीं दे रहे हैं. पूरी कांगेस पार्टी अंतर्कलह से जूझ रही है. बजाय अपने पार्टी को सम्हालने वह यूपी आ गईं. राहुल गांधी के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के सवाल पर जगदम्बिका पाल ने कहा कि राहुल मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गए हैं, क्योंकि राहुल कांग्रेस से भाजपा में आए अपने ही नेताओं को आरएसएस का नेता बताने लगे हैं. ये उनकी बौखलाहट है. डरपोक वो नेता नहीं, डरपोक वह खुद हैं. क्योंकि, राहुल कांग्रेस की ड्राइविंग सीट को छोड़कर कूद गए हैं और इस समय कांग्रेस की स्थिति बिना ड्राइवर के गाड़ी वाली है.

संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के विरोध करने पर अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि जिस पार्टी के नेता अपनी रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवा रहे हों और उस नारे के खिलाफ अखिलेश का एक भी बयान नहीं आया. उस पार्टी से और आशा भी क्या की जा सकती है, क्योंकि वो राजनीति का तुष्टिकरण करते हैं और केवल वोट की राजनीति करते हैं.

जगदंबिका पाल ने जनसंख्या कानून के सवाल पर कहा कि उनकी सरकार अभी उसकी ड्राफ्टिंग कर रही है और उस ड्राफ्ट को सबके साथ समन्वय स्थापित कर और सबके सुझावों को लेकर ही कानून का अमली जामा पहनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - जनसंख्या नियंत्रण पर ये क्या बोल गए शिवपाल, 'राम भी थे चार भाई उनसे सीखे बीजेपी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.