ETV Bharat / state

भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी बोले, अखिलेश यादव सीएम बनने लायक नहीं

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 4:43 PM IST

बस्ती जिले से सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीएम पद के लायक नहीं बताया है. उन्होंने कहा कि जिन्ना को आदर्श मानने वाले को जनता समर्थन नहीं देगी.

भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी.
भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी.

बस्तीः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Eleciton 2022) को नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के नेता सक्रिय होने के साथ ही जमकर बयानबाजी भी करने लगे हैं. इसी कड़ी में बस्ती जिले से बीजेपी के सांसद और राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री पद के लायक नहीं हैं.

भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी.

हरीश द्विवेदी ने कहा कि अगर अखिलेश यादव सीएम पद के लायक होते तो उत्तर प्रदेश की जनता उन्हें सिरे से नकारती नहीं. पारिवारिक परंपरा, बाप की कमाई, परिश्रम, त्याग, काम और अधिकार पर पिता मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव को सीएम बना दिया था. अखिलेश इस पद के योग्य होते तो प्रदेश की जनता दोबारा उन्हें सीएम जरूर बनाती.

अखिलेश यादव को जिन्नवादी करार देते हुए सांसद ने कहा कि कहा कि जो व्यक्ति जिन्ना को अपना आदर्श मानकर उनके राह पर चलना चाहता हो उसे यूपी की जनता पहले ही नकार चुकी है. देश का बंटवारा करने वाले, अराजकता फैलाने वाले, धर्म के नाम पर तुष्टिकरण करने वाले जिन्ना के रास्ते पर चलकर अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के टुकड़े करना चाहते है. अखिलेश यूपी में दंगा करवाना चाहते हैं और धर्म के नाम पर यूपी को बांटना चाहते हैं. इसलिए जनता उन्हें ऐसा करने ही नहीं देगी. सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि अखिलेश यादव ने जनता की कमाई लूट कर अपने परिवार में रखा है, जिसे जनहित में निकलने का काम सरकार कार्रवाई के जरिए कर रही है.

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर होगी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी

दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर दौरे को लेकर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में खाद कारखाना और एम्स की स्थापना होना पूर्वांचल के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. विकास की दृष्टि से बीजेपी किसान, मजदूर और समाज हित में लगातार विकास के नए आयाम लिख रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.