ETV Bharat / state

बस्ती हाईवे पर कंटेनर की टक्कर में दो युवकों की मौत

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 10:06 AM IST

बस्ती में शनिवार को कंटेनर ने सड़क पर खड़ी पिकअप को (basti road acciedent) टक्कर मार दी. इससे दो युवकों की (basti road acciedent two people died) मौत हो गई. दोनों युवक पिकअप का पंचर ठीक कर रहे थे.

etv bharat
etv bharat

लखनऊ: जनपद के छावनी थाना क्षेत्र में शनिवार (20 अगस्त) को तेज रफ्तार कंटेनर ने दो युवकों को (basti road acciedent) रौंद दिया. हादसे में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों का मृतकों का तीसरा साथी बाल-बाल बच गया. छावनी थाना क्षेत्र में हाईवे पर तीन युवक पिकअप का पंचर ठीक कर रहे थे. तभी वहां से गुजर रहे कंटेनर की चपेट में दो युवक आ गए और दोनों की (basti road acciedent two people died) मौत हो गई.

यह घटना शनिवार की सुबह जिले के रेडवल गांव की है. इस घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया. मौके पर पहुंची छावनी पुलिस ने यातायात बहाल कराया. बता दें, कि पिकअप सवार दोनों युवक लखनऊ जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. पिकअप चालक लखनऊ से टावर की बैटरी लेकर गोरखपुर जा रहा था.

यह भी पढ़ें: बाराबंकी जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट शुरू, एक रुपये में होगा इलाज

रास्ते में पिकअप पंचर हो गई. वहीं, हाईवे पर चालक पिकअप का पंचर ठीक करवाने लगा तभी यह हादसा हो गया. टक्कर मारने वाला कंटेनर अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रहा था. कंटेनर की टक्कर से पिकअप हाईवे पर ही पलट गई. उसमें भरा सामान भी सड़क पर फैल गया. घटना के बाद हाईवे पर लोगों की भीड़ जुट गई.

अर्द्धनग्न हालत में मिला लड़की का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.