ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया बस्ती, हिस्ट्रीशीटर को उसी के साथियों ने भूना

author img

By

Published : Oct 29, 2019, 8:49 AM IST

Updated : Oct 29, 2019, 9:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने रामराज नाम के युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया बस्ती.

बस्ती: हाल ही में बीजेपी नेता की सरेआम हत्या के मामले से बस्ती शांत हुआ ही था कि एक बार फिर अपराधियों ने एक हिस्ट्रीशीटर को बीच चौराहे पर गोली मार दी. बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर पुलिस चौकी अंतर्गत सुकरौली चौराहे के पास स्कूटी से दवा कराने जा रहे 50 वर्षीय रामराज, निवासी इटहिया थाना कप्तानगंज पर बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी देते एएसपी पंकज.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • मामला बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर पुलिस चौकी अंतर्गत सुकरौली चौराहे का है.
  • यहां 50 वर्षीय रामराज स्कूटी से दवा कराने जा रहे थे.
  • इस दौरान बाइक सवार तीन लोगों ने ताबड़तोड़ गोलिया बरसाईं.
  • इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रामराज को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया.
  • यहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.
  • पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
  • घटना रात करीब 8 बजे की है.

ये भी पढ़ें- वाराणसी: अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

घायल रामराज ने पुलिस को जमीन रंजिश का मामला बताया है. उन्होंने कहा कि गोली चलाने वाले उन्हीं के गांव के झिनकान तिवारी, अशोक तिवारी और उनके बहनोई लल्लू शुक्ल हैं. एएसपी पंकज ने इस मामले पर कहा कि पुरानी रंजिश में गोली मारी गई है और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोली चलाने वालों दो आरोपी को पकड़ भी लिया है.

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

स्लग- फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया जिला

एंकर- हाल ही बीजेपी नेता की सरेआम हत्या से अभी बस्ती शांत ही हुआ था कि एक बार फिर अपराधियो ने एक हिस्ट्रीशीटर को बीच चौराहे पर गोली मार दी, बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर पुलिस चौकी अंतर्गत सुकरौली चौराहे के पास स्कूटी से दवा कराने जा रहे 50 वर्षीय रामराज निवासी इटहिया थाना कप्तानगंज पर पल्सर सवार तीन व्यक्तियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। खून से लथपथ होकर स्कूटी समेत गिरकर तड़पने लगे। गोलियों की आवाज सुनकर सनसनी फैल गई। कुछ देर बाद आसपास के लोग पहुंचे। 

पुलिस को सूचना देकर तड़प रहे रामराज को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, वहीं गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मौके पर एसपी हेमराज मीना सहित जिले के अन्य अधिकारी भी पहुंच गए।


Body:पुलिस इस गोलीकांड के वजहों की जांच करने के लिए छानबीन में जुट गई है। रामराज की भतीजी दीपिका गौतम गौर तृतीय से जिला पंचायत सदस्य है। घटना रात करीब 8 बजे की है। घायल रामराज ने पुलिस को जमीन रंजिश बताया है। कहा कि गोली चलाने वाले उन्हीं के गांव के झिनकान तिवारी,अशोक तिवारी व उनके बहनोई लल्लू शुक्ल हैं। एएसपी पंकज ने इस मामले पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि पुरानी रंजिश में गोली मारी गयी और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोली चलाने वालों दो आरोपी भी पकड़ लिए गए है।

बाइट- डीएसपी गिरीश सिंह
बाइट- पंकज एएसपी


बस्ती यूपी


Conclusion:
Last Updated :Oct 29, 2019, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.