ETV Bharat / state

UP TET Exam परीक्षा से पहले सॉल्वर गैंग के 5 गिरफ्तार, जानें पुलिस ने कैसे इन्हें दबोचा

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 10:22 PM IST

टीईटी परीक्षा (TET Exam) के सॉल्वर गैंग (solver gang) के तार बस्ती से भी जुड़े हैं. मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई इनकी गिरफ्तारी.

सॉल्वर गैंग के 5 गिरफ्तार
सॉल्वर गैंग के 5 गिरफ्तार

बस्ती : टीईटी परीक्षा के सॉल्वर गैंग (solver gang) के तार बस्ती से भी जुड़ गए हैं. उ.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में पैसे लेकर पेपर आउट कराने, उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने, अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के पांच सदस्यों और अभ्यर्थियों को लालगंज पुलिस एवं एंटी नॉरकोटिक्स टीम ने गिरफ्तार किया है.

उनके पास से 5 मोबाइल बरामद किए गए. इनके गैलरी में सॉफ्ट कॉपी के रुप में यूपी टीईटी परीक्षा-2021 के मूल प्रश्न पत्र, उत्तर कुंजी मौजूद मिला.

सॉल्वर गैंग के 5 गिरफ्तार

इसे भी पढ़े: कन्नौजः TET के लिए उपलब्ध करा रहे थे सॉल्वर, दो गिरफ्तार

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 28 नवम्बर को आयोजित उ.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर आऊट करने, उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने, अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों एवं अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी की गई है.

गिरफ्तार लोगों में गौर थाना क्षेत्र के माझा मानपुर निवासी आनंद प्रकाश यादव, जगदीश यादव, कोतवाली थाना क्षेत्र के मुण्डेरवा (लबनापार) निवासी विनय कुमार, लालगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव निवासी सत्येन्द्र सिंह उर्फ सोनू, अजीत यादव उर्फ धर्मेंद्र यादव शामिल हैं.

लालगंज थाना क्षेत्र के गौरा घाट पुल से किया गिरफ्तार

बताया कि टीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों से रकम लेकर उन्हें उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने, पेपर आउट करने की सूचना मिली थी. इसके बाद इस गिरोह में संलिप्त लोगों को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई थी. मुखबिर की सूचना के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की गई.

अभी पूछताछ में इस गिरोह से जुड़े कई अन्य के नामों का खुलासा होने की उम्मीद है. पकड़े गए सभी के विरूद्ध लालगंज थाने में धोखाधड़ी, साजिश में संलिप्तता, आईटी एक्ट, सार्वजनिक परीक्षा नियंत्रण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.