ETV Bharat / state

बारिश का कहरः पड़ोसी की दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत, माता-पिता समेत 3 घायल

author img

By

Published : Aug 7, 2023, 8:33 PM IST

बरेली में बारिश के कहर से एक कच्चे मकान की दिवार पास के मकान पर गिर पड़ी. जिससे पास का मकान मलबे में तब्दील हो गया. इस हादसे में दो मासूमों की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल बताए जा रहे है.

Etv Bharat
बरेली में गिरा कच्चा मकान

बरेली: जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में हुई बारिश के कहर के चलते एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया. मलबे में दबकर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविवार रात में हुई इस घटना के बाद गांव वालों ने रेस्क्यू कर मलबे में दबे परिजनों को बाहर निकाला. मासूम बच्चों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव खलपुर निवासी उमेश (30) हर रोज की तरह रविवार की देर शाम अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों के साथ कच्चे मकान में सो गया था. जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था तभी उमेश के पड़ोस में रहने वाले राजवीर की मकान की दीवार अचानक से गिर गई. दीवार पास में बने उमेश के कच्चे मकान के ऊपर जा गिरी. जिसके चलते उमेश का भी कच्चा मकान पल भर में मलबे में तब्दील हो गया. मकान में सो रहा पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया. मकान के मलबे में दबे लोगों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़ आए. ग्रामीणों ने काफी देर की कोशिश के बाद मलबे में दबे उमेश उसकी पत्नी सुमन और 10 वर्षीय नीतू 5 वर्षीय बेटा विवेक और 3 वर्षीय बेटी प्रियांशु को मलबे से बहार निकाला. मलबे में दबने के चलते बेटे विवेक और प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बड़ी बेटी नीतू और पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़े-किशोरी के अपहरण मामले में समझौता नहीं करने पर दबंगों ने किया पथराव, 10 घायल

घटना की जानकारी मिलते ही फरीदपुर थाने के इंस्पेक्टर दयाशंकर भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि मृतक दोनों मासूम बच्चों के शव का पांचनाम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजन अमर सिंह ने बताया कि उमेश के पड़ोस के मकान की दीवार इनके कच्चे मकान पर गिर गई. मकान में सो रहे सभी लोग मलबे के नीचे दब गए. जैसे ही गांव वालों को इस बात का पता चला तो ग्रामीण मदद के लिए दौड़ आए. गांव वालों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई है. जबकि 3 लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़े-आठ अगस्त को बंद रहेंगे प्रदेश भर के निजी विद्यालय, प्रिंसिपल और शिक्षक की जमानत रद होने पर एसोसिएशन ने बदला निर्णय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.