ETV Bharat / state

बरेली: डबल मर्डर केस के जल्द खुलासे के लिए एडीजी जोन से मिले मृतक दंपति के परिजन

author img

By

Published : Jul 30, 2019, 9:49 AM IST

बरेली के प्रेमनगर के राजेंद्र नगर स्थित गुलमोहर पार्क की रहने वाली रूपा सत्संगी और उनके पति नीरज सत्संगी की 24 जुलाई की रात सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. सोमवार को मृतक दंपति के परिजनों ने एडीजी जोन से मिलकर मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की.

एडीजी से मिले मृतक दंपति के परिजन.

बरेली: पॉस इलाके में हुए हाईप्रोफाइल डबल मर्डर के खुलासे की मांग के लिए सोमवार को मृतक दंपत्ति के परिजन एडीजी से मिले. उन्होंने जल्द कातिल को गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं, एडीजी ने भी उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर देगी. 24 जुलाई को सेट्रल बैंक की असिस्टेंट मैनेजर और उनके पति की हत्या कर दी गई थी.

चर्चित हाईप्रोफाइल डबल मर्डर के जल्द खुलासे की मांग.

क्या है पूरा मामला-

  • प्रेमनगर के राजेन्द्र नगर स्थित गुलमोहर पार्क की रहने वाली रूपा सत्संगी और उनके पति नीरज सत्संगी की 24 जुलाई की रात सिर कुचलकर हत्या कर दी गई.
  • पड़ोसियों ने जब रूपा सत्संगी के चीखने की आवाज सुनी तो वो इकट्ठे हो गए.
  • हत्यारा छत से पीछे की ओर से कूदकर फरार हो गया.
  • आरोपी की तलाश शुरू करने पर पुलिस के हाथ पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज लगे.
  • इसमें एक व्यक्ति जाता दिखाई दे रहा है.
  • पुलिस के मुताबिक यही वो व्यक्ति है, जिसने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है.
  • सोमवार को एडीजी जोन अविनाश चंद्र के ऑफिस में खुलासे की जल्द मांग करने दंपति के भाई और बेटे पहुंचे.
  • पुलिस ने आरोपी के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल कर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
  • घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.
  • मृतक का बेटा गुड़गांव में जॉब करता है जबकि उनके भाई दुबई और अमेरिका में रहते हैं.
  • फिलहाल सभी लोग बरेली आए हुए हैं.

ये केस मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगी हुई है. पुलिस जल्द ही कातिल को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर देगी.

-अविनाश चंद्र, एडीजी जोन बरेली

गौरतलब है कि अभी तक पुलिस कातिल के हमशक्ल के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से भी कोई रंजिश नहीं थी।

Intro: बरेली के पॉस इलाके में हुए हाईप्रोफाइल डबल मर्डर के खुलासे की मांग के लिए आज मृतक दंपत्ति के परिजन एडीजी से मिले और जल्द कातिल को गिरफ्तार करने की मांग की। 5 दिन पहले प्रेमनगर के राजेन्द्र नगर स्थित गुलमोहर पार्क निवासी सेंट्रल बैंक के असिस्टेंट मैनेजर और उनके पति की हत्या कर दी थी। वही एडीजी ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही पुलिस डबल मर्डर का खुलासा कर देगी।
Body:एडीजी ज़ोन अविनाश चंद्र के ऑफिस में खुलासे की जल्द मांग करने पहुचे ये दंपत्ति के भाई और बेटे है। दरअसल प्रेमनगर के राजेन्द्र नगर स्थित गुलमोहर पार्क निवासी सेंट्रल बैंक की असिस्टेंट मैनेजर रूपा सत्संगी और उनके 65 साल के पति नीरज सत्संगी की 24 जुलाई की रात करीब साढ़े 9 से 10 बजे के बीच किसी ने सिर कुचलकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। पड़ोसियो ने जब रूपा सत्संगी के चीखने की आवाज सुनी तो वो इक्कठे हो गए इतनी देर में हत्यारा छत से पीछे की ओर से कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने तत्काल आरोपी की तलाश शुरू की तो पुलिस के हाथ पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज लगे जिसमे एक व्यक्ति जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस के मुताबिक यही वो व्यक्ति है जिसने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल कर 25 हजार का इनाम घोषित किया। लेकिन घटना के 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। जिस वजह से मृतक के परिजन आज एडीजी से मिले और जल्द खुलासे की मांग की। मृतक का बेटा गुड़गांव में जॉब करता है जबकि उनके भाई दुबई और अमेरिका में रहते है। फिलहाल सभी लोग बरेली आये हुए है।
वही इस मामले में एडीजी ज़ोन बरेली अविनाश चंद्र का कहना है कि ये केस उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उनका कहना है कि घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगी हुई है। पुलिस जल्द ही कातिल को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर देगी। गौरतलब है कि अभी तक पुलिस कातिल के हमशक्ल के कई लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से भी कोई रंजिस नही थी।

Conclusion:इस हाईप्रोफाइल डबल मर्डर में अब देखना ये है कि पुलिस कब तक खुलासा करती है लेकिन फिलहाल तो पुलिस के हाथ खाली है

बाइट- जतिन , मृतक दंपत्ति का बेटा
बाइट- संजय, मृतक के भाई
बाइट- अविनाश चंद्र, एडीजी ज़ोन बरेली

सुनील सक्सेना
बरेली।
9412137562
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.