ETV Bharat / state

दिवंगत बीजेपी विधायक केसर सिंह के परिजनों से मिले स्वतंत्र देव सिंह

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 12:39 AM IST

यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को बरेली पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत विधायक केसर सिंह गंगवार के आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. साथ ही दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि भी दी.

दिवंगत बीजेपी विधायक केसर सिंह के परिजनों से मिले स्वतंत्र देव सिंह
दिवंगत बीजेपी विधायक केसर सिंह के परिजनों से मिले स्वतंत्र देव सिंह

बरेली: उत्तर प्रदेश के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को जनपद पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना से जान गंवाने वाले बीजेपी के विधायक केसर सिंह गंगवार के आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इसके साथ ही दिवंगत विधायक केसर सिंह गंगवार को श्रद्धांजलि अर्पित की. दिवंगत विधायक के परिजनों से काफी देर तक बातचीत कर हर पल उनके साथ होने की बात कही.

कोरोना से हुई थी विधायक की मौत

बरेली के नवाबगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के दिवंगत विधायक केसर सिंह गंगवार का कोरोना से 28 अप्रैल को इलाज के दौरान निधन हो गया था, जिसके बाद स्वतंत्र देव सिंह रविवार को बरेली पहुंचे. इसके बाद दिवंगत विधायक केसर सिंह गंगवार के 100 फुटा रोड पर बने निजी निवास पर पहुंचे, जहां दिवंगत विधायक केसर सिंह के परिवारजनों से मुलाकात की. स्वतंत्र देव सिंह ने केसर सिंह गंगवार की मौत पर दुख जताया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिवंगत विधायक केसर सिंह गंगवार की पत्नी रश्मि गंगवार ,बेटा विशाल गंगवार पुत्र वधू पारुल गंगवार और बेटियां प्रीति गंगवार और सोनम गंगवार से मुलाकात कर उनको हर पल साथ देने की बात कही. साथ ही राजनीतिक विषयों पर चर्चा भी हुई थी.

स्वतंत्र देव सिंह परिवार को सांत्वना देने के बाद सर्किट हाउस रवाना हो गए, जहां पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाक़ात कर बरेली के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.