ETV Bharat / state

नाबालिग बहनों को फुसलाकर ले जा रहे विशेष समुदाय के दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा

author img

By

Published : May 30, 2023, 7:54 PM IST

बरेली में दो सगी नाबालिग बहनों को बहला-फुसलाकर लेकर जा रहे दूसरे समुदाय के युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.

बरेली में
बरेली में

बरेली: भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक गांव की सगी नाबालिग बहनों के अपहरण का मामला सामने आया है. यहां एक दूसरे समुदाय के दो युवकों ने दो सगी बहनों को बहला फुसलाकर ले जा रहा थे. शक के आधार पर ग्रामीणों ने आरोपियों को दबोच लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरियों के साथ आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर थाने लेकर चली गई. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की.


जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की दो नाबालिग सगी बहनों को विशेष समुदाय के दो युवक सोमवार को बहला फुसलाकर कहीं बाहर ले जा रहे थे. इसी दौरान किशोरियों के एक रिश्तेदार ने देख लिया. उन्होंने तुरंत फोन पर किशोरी के परिजनों को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ ग्रामीणों ने प्लाईवुड फैक्टरी के पास दोनों आरोपियों को दबोच लिया. परिजनों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरियों और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने पहुंच गई. थाने पर परिजनों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए. पुलिस ने दोनों किशोरियों और दोनों युवकों से पूछताछ की. उसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम सलीम (19) निवासी बहेड़ी गांव और दूसरे ने अपना नाम शाही (24) निवासी फिरोजपुर के गांव बताया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों आोरपियों पर 7/8 पॉस्को एक्ट में धारा 363 /366 /354 क में रिपोर्ट कर ली. थाना प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह ने बताया कि आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की गई.

बरेली ग्रामीण एसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि फिरोजपुर थाना शाही क्षेत्र में दो सगी नाबालिग बहनों को बहला-फुसलाकर दूसरे समुदाय के दो युवक कहीं ले जा रहे थे. ग्रामीणों ने दोनों युवकों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कर कर रही है.

यह भी पढ़ें- लव जिहादः प्रेम जाल में फंसाकर युवती का कराया धर्म परिवर्तन और निकाह, गर्भवती होने पर कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.