ETV Bharat / state

बरेली: टिकट निरीक्षक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, अमेरिकी डॉलरों से भरा पर्स यात्री को लौटाया

author img

By

Published : Mar 16, 2019, 4:58 PM IST

इज्जतनगर मंडल के काशीपुर स्टेशन पर कार्यरत मुख्य चल टिकट निरीक्षक हरिशंकर ने ड्यूटी के दौरान मिले पर्स को उसके अमेरिकी मालिक को वापस लौटा दिया है. पर्स में करीब 5200 अमेरिकन डॉलर, 8 हजार भारतीय मुद्रा, दो पासपोर्ट समेत क्रेडिट कार्ड और वीजा था.

पीआरओ राजेन्द्र सिंह

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे के टिकट निरीक्षक ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है. दरअसल, निरीक्षक को ड्यूटी के दौरान रुपयों से भरा पर्स मिला था. यह पर्स भारत भ्रमण पर आए अमेरिकी यात्री का था. निरीक्षक ने यात्री को ढ़ूढ़कर पर्स लौटा दिया है. पर्स में करीब 5200 अमेरिकन डॉलर थे.

जानकारी देते पीआरओ राजेन्द्र सिंह.

मुख्य चल टिकट निरीक्षक हरिशंकर इज्जतनगर मंडल के काशीपुर स्टेशन पर कार्यरत हैं. कुछ दिनों पहले उन्हें डयूटी करते समय ट्रेन नंबर 15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस के एसी सेकंड क्लास के कोच ए 1 की बर्थ नंबर 24 पर एक पर्स मिला था.

रेलवे के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि इस सीट पर अमेरिका के दो लोग यात्रा कर रहे थे. पर्स में करीब 5200 अमेरिकन डॉलर, 8 हजार भारतीय मुद्रा, दो पासपोर्ट समेत क्रेडिट कार्ड और वीजा था.

Intro:बरेली। अभी तक तो अमेरिका में पीएम मोदी के ही चर्चे होते थे। लेकिन अब यहां पूर्वोत्तर रेलवे के टिकट निरीक्षक के भी चर्चे सुनाई देंगे। इस कर्मचारी ने काम ही ऐसा किया है।

टिकट निरीक्षक हरिशंकर ने ईमानदारी दिखाते हुए एक अमेरिका के यात्री का रुपयों से भरा पर्स लौटा दिया। जो गायब हो गया था।


Body:डयूटी के दौरान मिला पर्स

इज़्ज़तनगर मंडल के काशीपुर स्टेशन पर कार्यरत मुख्य चल टिकट निरीक्षक हरिशंकर को कुछ दिनों पहले डयूटी करते समय ट्रेन नंबर 15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस के एसी सेकंड क्लास के कोच ए1 की बर्थ नंबर 24 पर एक पर्स मिला था। इस पर्स में काफी विदेशी रुपये थे।

रेलवे के पीआरओ ने दी पूरी जानकारी

रेलवे के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस सीट पर अमेरिका के दो लोग यात्रा कर रहे थे। हरिशंकर ने इस पर्स को देखा तो वह विदेशी रुपयों से भरा था। पर्स के अंदर 5200 अमेरिकन डॉलर, 8 हज़ार भारतीय मुद्रा, दो पासपोर्ट समेत क्रेडिट कार्ड और एक वीज़ा था।

हरिशंकर ने लौटाया पर्स

टिकट निरिक्षक हरिशंकर ने ईमानदारी दिखाते हुए दोनों अमेरिकी नागरिकों को पर्स लौटाया। इस ईमानदारी से दोनों देशों के लोग काफी खुश हैं।

पेश की मिसाल

इस काम के लिए मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार अग्रवाल समेत सभी अधिकारियों ने मुख्य टिकट निरीक्षक की खूब तारीफ की।


Conclusion:ऐसे ही लोगों से विदेशों में भारत का बाम रौशन हो रहा है।

अनुराग मिश्र

9450024711

pics are available on FTP

name: bareilly Railway
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.