ETV Bharat / state

इधर आया बंदूक से गोली वाला बयान तो उधर चल गया बुलडोजर, जानें सपा विधायक के पेट्रोलपंप पर क्यों हुई कार्रवाई?

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 4:12 PM IST

etv bharat
सपा विधायक के पेट्रोल पंप कार्रवाई

हाल ही में बंदूक से गोली निकलने जैसे विवादित बयान देने वाले बरेली के भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बरेली विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया. प्राधिकरण के मुताबिक बिना नक्सा पास कराए पेट्रोल पंप बनाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है.

बरेली: हाल ही में बंदूक से गोली चलने जैसे विवादित बयान देने वाले भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बरेली विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर इसे ध्वस्त कर दिया. सपा विधायक शहजिल इस्लाम का यह पेट्रोल पंप बरेली-दिल्ली नेशनल हाईवे पर परसाखेड़ा के पास है. गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना नक्सा पास कराए पेट्रोल पंप बनाए जाने पर यह कार्रवाई की.

सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप बीडीए ने चलाया बुलडोजर

बरेली विकास प्राधिकरण के मुताबिक विभाग की तरफ से पहले ही नोटिस भेजा जा चुका था. निर्माणकर्ता की तरफ से शमन मानचित्र पत्रावली दाखिल करने के लिए 15 दिनों का समय मांगा गया. इसके चलते उन्हें 15 दिनों का समय देते हुए नियत तिथि पर कार्रवाई की गई है. इस अवैध निर्माण को स्वयं ध्वस्त न करने पर ही प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी आशु मित्तल के नेतृत्व में सहायक अभियंता पी.के. गुप्ता, सहायक अभियंता व अवर अभियंताओं के साथ ही प्रवर्तन टीम व पुलिस बल की मदद से यह कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी की बढ़ाई गई सुरक्षा, अब CRPF के जवान भी होंगे तैनात

गौरतलब है कि भोजीपुरा विधानसभा सीट से सपा विधायक शहजिल इस्लाम हाल ही में अपने विवादित बयान से चर्चा में आए थे. उन्होंने सीएम योगी पर अपने बयान में कहा था कि अगर उनके मुंह से आवाज निकली तो हमारी बंदूकों से धुआं नहीं बल्कि गोली निकलेगी. इस मामले में उनके खिलाफ जिले के बारादरी थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया था. इसके बाद अब शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बरेली विकास प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.