शाहजहांपुर के व्यापारी के बेटे का होटल में मिला शव, जहरीले पदार्थ के मिले रैपर

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 7:08 AM IST

व्यापारी के बेटे का मिला शव.

बरेली में शाहजहांपुर के एक व्यापारी के बेटे का शव होटल के कनरे में मिला है. वह परिजनों को नैनीताल जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं आया. पुलिस सारे पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

बरेली: बारादरी थाना क्षेत्र के एक होटल में शाहजहांपुर के व्यापारी के बेटे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. व्यापारी का बेटा 4 दिन पहले घरवालों से दोस्तों के साथ नैनीताल जाने की बात कहकर निकला था और उसके बाद से उसका फोन बंद जा रहा था. पुलिस अभी आत्महत्या करने की बात कह रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

शाहजहांपुर के अल्लाहगंज के मोहल्ला ब्रहम्मनान के कपड़ा व्यापारी मुकेश गुप्ता का छोटा बेटा वरुण गुप्ता (22) की लाश बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे से बरामद हुई है. उसके आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. कमरे में जहरीले पदार्थ के रैपर भी मिले हैं. वरुण गुप्ता 4 दिन पहले मां शशि गुप्ता से यह कहकर निकला था कि वह अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने जा रहा है और कुछ दिन में वापस लौट आएगा. इसके बाद वरुण लापता हो गया और उसका फोन भी बंद जाने लगा. बताया जा रहा है कि घरवाले तब से वरुण की तलाश कर रहे थे.

बारादरी थाना क्षेत्र के होटल के कमरा नंबर 104 में वरुण गुप्ता ने बुधवार सुबह कमरा लिया था और तब से वह उस में रह रहा था. होटल के मैनेजर भरत सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम तक उससे कोई मिलने नहीं आया. वह अकेला ही कमरे में रहा. गुरुवार सुबह कुछ देर के लिए होटल से बाहर गया था और थैली में कुछ सामान लेकर वरुण वापस लौट आया था. इसके बाद जब होटल का कमरा खाली करने का समय हुआ तो वरुण कमरे से बाहर नहीं आए. इसके कई घंटे बाद होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया पर अंदर से कोई आवाज न आने पर पुलिस को मामले की सूचना दी. होटल के कमरा नंबर 104 में ही लाश मिली है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है और जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की बात कहीं जा रही है.

बारादरी थाने की पुलिस होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई. अंदर कमरे में कपड़ा व्यापारी के बेटे वरुण की लाश पड़ी थी. पुलिस ने जब होटल के कमरे में देखा तो दो जहर के पैकेट के रैपर मिले हैं. साथ ही दो गिलास मिले. इसके बाद पुलिस टीम ने वरुण के पास मिली आईडी के आधार पर उसके घर वालों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने आत्महत्या के कारणों की कोई जानकारी न होने की बात कही. पुलिस ने वरुण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मृतक के कमरे से न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही घरवाले कुछ बता पाने की स्थिति में हैं.

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा : यूपी पुलिस को अब हिंसा में इस्तेमाल पिस्टल और रिपीटर गन की तलाश

बारादरी थाने के इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि एक होटल में शाहजहांपुर के व्यापारी के बेटे की साश मिली थी. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी. फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.